कोरोना के खिलाफ जंग में देश लॉकडाउन के तीसरे चरण में है. लेकिन इस फेज में कई चीजों को छूट दी गई है. इसी के तहत जब शराब की दुकानें खोलीं गई तो लोगों का सैलाब उमड़ पड़ा. हालात इतने बिगड़ गए कि लोगों ने शराब लेने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग को ताक पर रख दिया. पॉश इलाके में शराब खरीदने के लिए इतनी भीड़ शायद ही कभी देखी होगी. देखें कैसे पेटियां भर-भरकर लोग शराब ले जा रहे हैं. 40 दिनों के बाद ये मौका आया तो लोग टूट पड़े. आजतक के खास कार्यक्रम जाम है तो जहान है में देखें देशभर में कैसे शराब की दुकनों के सामने उमड़ी भीड़.