आज हल्ला बोल में हम बात करेंगे लॉकडाउन 2.0 के आगे क्या? लॉकडाउन 2.0 3 मई को खत्म हो रहा है. अब इसके आगे सरकार का क्या प्लान है? 40 दिन के लॉकडाउन के अंत के बाद देश कोरोना के खिलाफ जंग में फैसले की घड़ी के सामने खड़ा है. पिछली बार जब प्रधानमंत्री नरेंद्रे मोदी ने लॉकडाउन 2 का एलान किया था तो उन्होंने साफ कहा था जो अपने इलाके को हॉटस्पॉट नहीं बनने देंगे वहां छूट दी जाएगी. अब सवाल उठता है कि 40 दिन पूरे होने के बाद भी क्या लॉकडाउन को बढाना होगा या लॉकडाउन में मिलेगी ढील? हल्ला बोल में देखें इस मुद्दे पर जोरदार बहस. देखें विपक्ष का लॉकडाउन के बारे में क्या है कहना.