जिस वायरस ने पूरी दुनिया को हिला दिया है उसे काबू में करने के लिए देश में नई रणनीति तैयार की गई है.पूरे देश को कोरोना के तीन जोन में बांट दिया गया है. कोरोना को उसके गढ़ में घेरकर काबू किया जा रहा है. कोरोना के रेड जोन रडार पर हैं.19 दिन के लॉकडाउन में सबसे ज्यादा काम रेड जोन में ही होना है. कोरोना से लड़ने के लिए सरकार ने जो नया प्लान तैयार किया है उसे फूल प्रूफ बनाने पर काम शुरू हो चुका है. देशभर के जिलों को जोन में बांटा गया है. रेड जोन यानी वो इलाके जहां कोरोना काफी खूंखार हो चुका है. ऐसे 170 जिले हैं जहां घर-घर जाकर कोरोना का कुचला जाएगा. 207 जिले ऐसे हैं जो ऑरेंज जोन में हैं. ये इलाके हॉटस्पॉट तो नहीं लेकिन हॉटस्पॉट बनने की आशंका है. इसके बाद ग्रीन जोन यानी वो इलाके जहां कोरोना का एक भी केस नहीं हैं.