देश की राजधानी में कोरोना को कंट्रोल करने के लिए हर मुमकिन कोशिश की जा रही है. निज़ामुद्दीन मरकज़ से निकले जमातियों से दिल्ली में कोरोना के संक्रमण की जो चेन बनी, उसे तोड़ने के सारे इंतज़ाम कर लिये गए हैं. दिल्ली में 25 हॉटस्पॉट बनाए गए हैं, दिल्ली सरकार घर-घर लोगों की स्क्रीनिंग और टेस्टिंग करवा रहा है. ताकि इन 25 हॉटस्पॉट पर ना कोई घर छूटे और ना ही कोरोना का सुरक्षा चक्र टूटे. साथ ही राजधानी के कोरोना हॉटस्पॉट पर ड्रोन से नज़र रखी जा रही है. दिल्ली के जामा मस्जिद इलाके में ड्रोन उड़ा तो हैरान करने वाली तस्वीरें सामने आ गईं. यहां बच्चे क्रिकेट खेलते हुए नज़र आए. तो दिल्ली में चांदनीचौक के खारी बावली इलाके में भी लॉकडाउन होने के बावजूद सैकड़ों लोग बाज़ार में खुलेआम घूमते नज़र आए. यानी अब भी लोग सोशल डिस्टेंसिंग और लॉकडाउन की धज्जियां उड़ा रहे हैं.