क्या कोरोना की चौथी लहर आ रही है? क्या फिर से लॉकडाउन लगने के आसार बन रहे हैं? ये सवाल हम इसलिए पूछ रहे हैं क्योंकि हाल ही के दिनों में कोरोना पॉजिटिव केस में बढ़त देखी जा रही है. हांलाकि, विशेषज्ञों की मानें तो कोरोना के नए वेरिएंट घातक नहीं हैं और संक्रमितों में आम सर्दी ज़ुखाम के ही लक्षण देखे जाएंगे. इसकी एक बड़ी वजह ये है कि देशभर में ज़्यादातर लोग अब वैक्सीनेटेड हैं और उनका शरीर अब पहले की तुलना में कोरोना से लड़ने में ज्यादा सक्षम है. कुछ विशेषज्ञों ने ये भी अनुमान लगाया है की कोरोना लंबे समय तक रहने वाला है. देखें ये वीडियो.
Is the fourth wave of coronavirus around the corner? Are we going to witness another lockdown? These questions are being raised since an increase in the covid cases reported in the past few days. What do experts have to say on the new variants of coronavirus and how fatal are they going to be. Watch this video.