कोरोना के खिलाफ जंग जीतने के लिए दिल्ली में खासे कदम उठाए जा रहे हैं. दिल्ली सरकार ने बड़े स्तर पर डिसइन्फेक्शन ड्राइव की शुरुआत की है. इसके लिए कुछ जापानी मशीनें राजधानी की सड़कों पर उतारी गई हैं. इन मशीनों के जरिए सड़कों पर केमिकल का छिड़काव किया जा रहा है. मौके पर जायजा लेने के लिए आजतक संवाददाता आशुतोष मिश्रा पहुंचे. बता दें कि राजधानी में 60 जगहों पर ऐसी सैनिटाइजेशन ड्राइव की शुरुआत सोमवार से हो चुकी है. सीएसआर के तहत मंगवाई इन मशीनों का इस्तेमाल करके ज्यादा से ज्यादा इलाके को सैनिटाइज करने की योजना है. देखें VIDEO
Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal on Sunday announced a massive sanitisation drive across the city with focus on COVID-19 high-risk and containment zones using Japanese-made machines. Around 60 places in Delhi have been identified for this sanitization drive. Watch the video.