कोरोना संकट से निपटने के लिए सरकारें बार बार अपील कर रही हैं कि आम जनता लॉकडाउन का पालन करे. अधिकतर लोग ऐसा कर भी रहे हैं, हालांकि बहुत सारे ऐसे भी हैं जिन्हें लॉकडाउन की धज्जियां उड़ाने में काफी आनंद आता है. ऐसे ही शख्स को गोंडा की सिटी मजिस्ट्रेट वंदना दि्ववेदी ने बीच सड़क पर कड़ी फटकार लगाई. दरअसल, वंदना लॉकडाउन के दौरान शहर की निगरानी व्यवस्था देखने के लिए निकली थीं. उनकी मुलाकात ऐसे शख्स से हो गई, जो एक सरकारी कर्मचारी था. उस शख्स ने दावा किया कि उसके पास लॉकडाउन में आवाजाही करने के लिए पास मिला है. हालांकि, जब पास की चेकिंग हुई तो पासा ही पलट गया. क्या है पूरा मामला, वीडियो में देखें पूरी रिपोर्ट.