योग गुरु बाबा रामदेव कोरोनिल विवाद पर आज प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सफाई दी. बाबा रामदेव ने कहा है कि हमारे खिलाफ केस दर्ज कराए गए. मेरे धर्म, जाति और संन्यास पर सवाल उठाए गए. कुछ लोगों ने गंदा वातावरण बनाने की कोशिश की है. उन्होंने कहा कि सत्कार नहीं तो तिरस्कार तो मत कीजिए. बाबा रामदेव बोले आयुष मंत्रालय ने कहा है कि पतंजलि ने कोविड-19 के मैनेजमेंट के लिए पर्याप्त काम किया है यानी अच्छी पहल की है. पतंजलि ने एक सही दिशा में काम करना शुरू किया है. साथ ही बाबा रामदेव ने कहा कि आपको हमें गाली देनी है तो दीजिए, लेकिन कोरोना पीड़ितों से तो हमदर्दी रखिए, हम तो गालीप्रूफ हो चुके हैं. इस वीडियो में देखें और क्या बोले बाबा रामदेव.
Amid coronil row, Baba Ramdev on Wednesday addressed a press conference. In this press conference, Baba Ramdev talked about the controversy around coronil. Few days back, Baba Ramdev claimed that Patanjali has made medicine to cure corona. During the press conference, Baba Ramdev said that questions were raised on my religion and caste. Watch the video to know what else Baba Ramdev said.