कोरोना के मामले अचानक बढ़ने के बाद देशभर में पाबंदियां लगनी शुरू हो गयी थीं लेकिन अब देश में कोरोना के मामलों में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. 24 घंटे में कोरोना के 2 लाख 34 हजार नए केस आए हैं. लेकिन चिंता की बात मरने वालों का आंकड़ा है. 1 दिन में कोरोना से 893 लोगों की जान गई है. इस समय देश में कोरोना के सक्रिय मामले 18 लाख 84 हजार से ज्यादा हैं. कोरोना की रोजाना संक्रमण दर 14 फीसदी है. इस वीडियो में जानें कोरोना से जुड़ी पूरी जानकारी.
There is a steady decline in the cases of corona in India. In 24 hours, 2 lakh 34 thousand new cases of corona have been reported. But the matter of concern is the death toll in the country. In a single day, 893 people have died due to coronavirus. Watch this video for more details.