Corona Update: Corona cases in India: देश में कोरोना फिर से पैर पसार रहा है. कई राज्यों में फिर बेलगाम होता नजर आ रहा है कोरोना. राज्यों में तेजी से कोविड-19 के मामले बढ़ रहे हैं. 6 राज्यों में सबसे ज्यादा कोरोना केस दर्ज किए जा रहे हैं जिनमें से एक है दिल्ली, जहां सबसे ज्यादा मामले दर्ज किए गए हैं. देश में कोरोना के आज मंगलवार को ढाई हजार से ज्यादा केस आए हैं. राहत की बात यह है कि यह आंकड़ा कल के मुकाबले 18.7 फीसदी कम है. दिल्ली में 24 घंटे में 1400 से ज्यादा मामले सामने आए हैं. वहीं, देश में कोरोना वायरस के नए XE वैरिएंट ने दस्तक दे दी है. जीनोम सीक्वेंसिंग की निगरानी करने वाले INSACOG के बुलेटिन में XE वैरिएंट का एक केस मिलने की पुष्टि की गई है. कोरोना पर देखें हर अपडेट.