मुंबई के बांद्रा स्टेशन के बाहर आज फिर मजदूरों का जमावड़ा लग गया. यूपी-बिहार लौटने वाले प्रवासी मजदूर को पता चला कि श्रमिक एक्सप्रेस चलनेवाली है तो स्टेशन के बाहर जुट गए. लेकिन हालात इतने बेकाबू हो गये कि पुलिस को डंडा पटकना पड़ गया. इससे पहले 14 अप्रैल को बांद्रा रेलवे स्टेशन पर प्रवासी मजदूरों की भारी भीड़ उमड़ी थी. वहीं 18 मई को गाजियाबाद में भी ऐसा मंजर देखने को मिला. देखें ये रिपोर्ट.