महाराष्ट्र संशोधन में 1,300 मौतें जुड़ने के भारत के कोरोना आंकड़ों के लिए क्या हैं मायने?

हालिया संशोधन ने मौतों के आंकड़े को लेकर मुंबई को भारत के किसी भी अन्य शहर की तुलना में बहुत ऊपर कर दिया है. दिल्ली की तुलना में कम आबादी होने के बावजूद मुंबई में 3,167 लोगों की मौत हुई. दिल्ली में मौत का आंकड़ा 1,837 और अहमदाबाद में 1,231 है.

Advertisement
महाराष्ट्र में लगातार बढ़ रहे हैं कोरोना संक्रमण केस (तस्वीर-PTI) महाराष्ट्र में लगातार बढ़ रहे हैं कोरोना संक्रमण केस (तस्वीर-PTI)

aajtak.in

  • चेन्नई,
  • 18 जून 2020,
  • अपडेटेड 10:13 PM IST

  • मुंबई में नहीं थम रहे कोरोना संक्रमण के केस
  • कोरोना प्रभावित देशों की सूची में भारत 8वें नबर पर
महाराष्ट्र ने मंगलवार,16 जून को डेटा में संशोधन के साथ 1,328 Covid-19 मौतें दर्ज कीं. इस संशोधन के राज्य और देश के आंकड़ों के लिए गंभीर निहितार्थ रहे. इसने देश में Covid-19 मौतों के आंकड़े को खासा ऊंचा किया और दुनिया के सबसे ज्यादा प्रभावित देशों की सूची में भारत आठवें नंबर पर आ गया.

संशोधन के एक दिन बाद, 17 जून को, भारत में कुल मौतों का आंकड़ा करीब 12,000 था. दुनिया के तमाम देशों में अमेरिका में सबसे अधिक Covid-19 मौतें हुई हैं. अमेरिका का मौतों का आंकड़ा भारत से 10 गुणा है, जबकि इसकी आबादी भारत से एक तिहाई ही है. मौतों की संख्या को लेकर अमेरिका के बाद ब्राजील और यूनाइटेड किंगडम का नंबर आता है. महाराष्ट्र में डेटा संशोधन के बाद भारत की केस मृत्यु दर (CFR) भी 2.9 प्रतिशत से छलांग लगाकर 3.37 प्रतिशत पर पहुंच गई. ये दर रूस और पेरू से ज्यादा है.

Advertisement

महाराष्ट्र में कुल 1,13,445 केस और 5,537 मौतें रिपोर्ट हुई हैं. देश के कुल केसों में से 33 प्रतिशत केस महाराष्ट्र से सामने आए हैं. वहीं देश में जितनी मौतें हुईं उनमें से 47 प्रतिशत अकेले महाराष्ट्र से रिपोर्ट हुई. दोनों ही बातों में महाराष्ट्र का नाम तमाम राज्यों से ऊपर है.

केसों की संख्या को लेकर महाराष्ट्र के बाद तमिलनाडु देश का दूसरा सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य है. तमिलनाडु में 48,000 से अधिक केस और 528 मौतें दर्ज हुई हैं. इस दक्षिणी राज्य में देश के कुल केसों में से 14 प्रतिशत केस और कुल मौतों में से 4 प्रतिशत मौतें रिपोर्ट हुईं.

देश में तीसरे और चौथे सबसे प्रभावित राज्य दिल्ली और गुजरात हैं. इन दोनों राज्यों की भी महाराष्ट्र की तरह देश के कुल केसों की तुलना में कुल मौतों में अधिक हिस्सेदारी रही.

Advertisement

16 जून तक, महाराष्ट्र की केस मृत्यु दर (CFR) 3.73 प्रतिशत थी जो गुजरात, मध्य प्रदेश और पश्चिम बंगाल की तुलना में कम थी. अब 4.9 प्रतिशत CFR के साथ, महाराष्ट्र गुजरात के बाद दूसरे स्थान पर है. गुजरात में CFR 6.2 प्रतिशत है.

संशोधन ने मौतों के आंकड़े को लेकर मुंबई को भारत के किसी भी अन्य शहर की तुलना में बहुत ऊपर कर दिया है. दिल्ली की तुलना में कम आबादी होने के बावजूद मुंबई में 3,167 लोगों की मौत हुई. दिल्ली में मौत का आंकड़ा 1,837 और अहमदाबाद में 1,231 है. मौतों की संख्या को लेकर दिल्ली और अहमदाबाद देश के शहरों में दूसरे और तीसरे नंबर पर है.

संशोधन ने मौतों की संख्या को लेकर मुंबई को दुनिया के सबसे ज्यादा प्रभावित टॉप 5 शहरों में शामिल कर दिया है. मुंबई से ज्यादा मौतें सिर्फ अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर में 17,455, ब्राजील के साओ पाउलो में 5,819, मेक्सिको के मेक्सिको सिटी में 5,042 और पेरू के लीमा में 3,196 हुई हैं.

प्रवासी श्रमिकों के मुंबई छोड़ने से MMRDA के प्रोजेक्ट्स पर असर, भर्ती के लिए दिया विज्ञापन

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement