ममता सरकार में मंत्री सुजीत बोस कोरोना पॉजिटिव, पत्नी भी संक्रमित

पश्चिम बंगाल के दमकल मंत्री सुजीत बोस और उनकी पत्नी भी कोरोना की चपेट में आ गए हैं. दोनों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.

Advertisement
पश्चिम बंगाल के दमकल मंत्री सुजीत बोस पश्चिम बंगाल के दमकल मंत्री सुजीत बोस

aajtak.in

  • कोलकाता,
  • 29 मई 2020,
  • अपडेटेड 12:05 PM IST

  • दमकल मंत्री सुजीत बोस कोरोना पॉजिटिव
  • राज्य में कुल मरीजों की संख्या हुई 4536

पश्चिम बंगाल में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है. अब राज्य सरकार के दमकल मंत्री सुजीत बोस और उनकी पत्नी भी कोरोना की चपेट में आ गए हैं. दोनों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इसके बाद दोनों क्वारनटीन हो गए हैं. बंगाल में अब तक कोरोना के 4536 मामले सामने आए हैं, जिसमें 295 लोगों की मौत हो चुकी है.

Advertisement

मंत्री सुजीत बोस के कोरोना पॉजिटिव होने की खबर ने ममता सरकार की चिंता बढ़ा दी है. सुजीत बोस उन मंत्रियों में एक हैं, जो कोरोना से लड़ाई के लिए जमीन पर काम कर रहे थे और राज्य के तटीय इलाकों में कहर बरपा रहे चक्रवात अम्फान के राहत अभियान और प्रवासियों के मुद्दे को देख रहे थे. अम्फान से 80 से अधिक लोगों की मौत हुई थी.

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

मंत्री सुजीत बोस के संपर्क में आए लोगों की तलाश शुरू हो गई है. सभी लोगों को क्वारनटीन किया जा सकता है. गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल में गुरुवार को 344 नए मामले सामने आए थे. राज्य में संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 4,536 हो गई और मरने वालों का आंकड़ा 295 हो गया.

Advertisement

देश-दुनिया के किस हिस्से में कितना है कोरोना का कहर? यहां क्लिक कर देखें

कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह से हस्तक्षेप करने की अपील की थी. उन्होंने कहा कि यह राजनीति का समय नहीं है. बिहार और अन्य भाजपा शासित राज्यों में मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. वायरस को फैलने से रोकना होगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement