गौतमबुद्ध नगर से आज बिहार के प्रवासी मजदूर लौटेंगे घर, 4 ट्रेनें होंगी रवाना

गौतमबुद्ध नगर में बड़े पैमाने पर फंसे बिहार के मजदूर आज अपने घर के लिए रवाना होंगे. इन मजदूरों के लिए चार स्पेशल ट्रेनें आज खुलेंगी. ये ट्रेनें बिहार के औरंगाबाद, बक्सर, सासाराम और सिवान के लिए रवाना होंगी.

Advertisement
प्रवासी मजदूर (Photo- PTI) प्रवासी मजदूर (Photo- PTI)

अरविंद ओझा

  • नोएडा,
  • 16 मई 2020,
  • अपडेटेड 12:30 PM IST

  • नोएडा, ग्रेटर नोएडा में फंसे बिहार के मजदूर आज होंगे अपने घर के लिए रवाना
  • गौतमबुद्ध नगर से औरंगाबाद, बक्सर, सासाराम और सिवान के लिए खुलेंगी ट्रेनें

देश के अलग-अलग हिस्सों से लॉकडाउन में फंसे प्रवासी मजदूरों के अपने राज्य लौटने की खबरें आ रही हैं. इन मजदूरों को उनके गृह राज्य छोड़ने के लिए केंद्र ने श्रमिक स्पेशल ट्रेनें चलाई हैं. इस बीच उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर में बड़ी तादाद में फंसे प्रवासी मजदूरों को उनके घर भेजने के लिए शनिवार यानी आज से श्रमिक स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं. इसे लेकर जिला प्रशासन ने मजदूरों को घर भेजने की कवायद शुरू कर दी है.

Advertisement

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

गौतमबुद्ध नगर से 6 हजार प्रवासी मजदूरों को लेकर आज 4 ट्रेनें बिहार के लिए रवाना हो रही हैं. 2 स्पेशल ट्रेन दादरी और 2 दनकौर रेलवे स्टेशन से रवाना की जाएंगी. 11 बजे से दादरी से एक ट्रेन बिहार के औरंगाबाद के लिए रवाना होगी. वहीं दोपहर 12 बजे दनकौर से एक ट्रेन बक्सर के लिए रवाना होगी. इसके अलावा दोपहर 3 बजे दादरी से एक ट्रेन सासाराम के लिए और 4 बजे एक अन्य ट्रेन दनकौर से सिवान के लिए खुलेगी.

नोएडा, ग्रेटर नोएडा में बड़ी तादाद में मजदूर

इसके लिए जिला प्रशासन, रेलवे, स्वास्थ्य विभाग और पुलिस ने सभी तैयारी पूरी कर ली है. दोनों स्टेशनों का निरीक्षण किया गया है. साथ ही स्टेशन जाने वाले रास्तों को भी सील कर दिया गया है.

Advertisement

गौतमबुद्ध नगर में बड़े पैमाने पर मजदूर कंस्ट्रक्शन साइट और फैक्ट्री में काम करते हैं. लॉकडाउन के कारण औद्योगिक नगरी नोएडा और ग्रेटर नोएडा में बड़ी तादाद में मजदूर फंसे हुए हैं. उन्हें उनके घर भेजने के लिए गौतमबुद्ध नगर से आज से श्रमिक स्पेशल ट्रेनें रवाना हो रही है.

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...

फिलहाल ये ट्रेनें गौतमबुद्ध नगर से बिहार के प्रवासी मजदूरों के लिए चलाई जा रही हैं. जिन लोगों ने जन सुनवाई पोर्टल में अपना रजिस्ट्रेशन करवाया है. उन्हें एसएमएस के जरिए ट्रेन की टाइमिंग और डिटेल्स भेजी गई हैं. वहीं, जिन मजदूरों को टिकट मिलेगा सिर्फ वहीं जा सकेंगे.

जानकारी के मुताबिक, 60 हजार लोगों ने टिकट के लिए रजिस्ट्रेशन करवाया है. एक ट्रेन में 1600 लोगों को भेजा जा रहा है. टिकट का खर्च यूपी सरकार उठा रही है. जिनका टिकट कन्फर्म होगा, उनको घर से रेलवे स्टेशन ले जाने के लिए बस की व्यवस्था की गई है.

नि:शुल्क चलाई जा रही हैं ये ट्रेनें

वहीं, अधिकारियों का कहना है कि जिन श्रमिकों ने जनसुनवाई पोर्टल रजिस्टेशन कराया उनको ही भेजा जाएगा. कोई अन्य व्यक्ति किसी भी तरह यात्रा में शामिल न हो सके, इसके लिए प्रशासन ने स्टेशन की ओर से जाने जाने वाली गलियों को सील कर दिया है. स्टेशन को पूरी तरह से सेनेटाइज किया गया है. सोशल डिसटेंसिग के लिए सर्कल बनाए गए हैं. ट्रेन राज्य और केंद्र सरकार द्वारा नि:शुल्क चलाई जा रही है.

Advertisement

देश-दुनिया के किस हिस्से में कितना है कोरोना का कहर? यहां क्लिक कर देखें

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement