कोरोना वैक्सीनेशन के दूसरे चरण में आज केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी अपनी पत्नी कंचन गडकरी के साथ टीका लगवाने पहुंचे. दोनों ने नागपुर के एम्स में कोरोना का टीका लिया. इस दौरान उन्होंने कहा कि वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित है. लोग आगे आकर इस अभियान का हिस्सा बनें. वहीं कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने भी आज कोरोना वैक्सीन की पहली डोज ली.
बॉलीवुड एक्ट्रेस और मथुरा से बीजेपी सांसद हेमा मालिनी ने भी शनिवार को वैक्सीन की पहली डोज़ लगवाई. बीजेपी सांसद ने मुंबई के कूपर अस्तपाल में वैक्सीन की डोज़ ली. हेमा मालिनी ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी.
बौद्ध धर्मगुरु दलाई लामा को आज धर्मशाला अस्पताल में वैक्सीन लगाई गई. इस दौरान उनके निवास स्थान में रहने वाले 11 लोगों को भी उनके साथ वैक्सीन लगाई गई. यह जानकारी सीएमओ कांगड़ा गुरदर्शन गुप्ता ने दी. उन्होंने कहा कि धर्मगुरु दलाई लामा के साथ कुल 71 लोगों की सूची निर्वासित तिब्बत सरकार द्वारा प्राप्त हुई थी. अभी धर्मगुरु दलाई लामा के साथ 11 लोगों को वैक्सीन लगाई गई है. बाकी लोग पूरे दिन में कभी भी आकर वैक्सीन लगवा सकते हैं.
वहीं तेलंगाना के DGP एम महिंदर रेड्डी ने वैक्सीन की दूसरी डोज लगवाई. DGP ने कोवैक्सीन की दूसरी डोज ली.
बता दें कि कोरोना वैक्सीनेशन का दूसरा चरण शुरू हो चुका है. दूसरे चरण में 60 से अधिक उम्र वालों के साथ ऐसे लोगों को वैक्सीन दी जा रही है, जो गंभीर बीमारियों से पीड़ित हैं. अब तक भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह सहित तमाम बड़े नेता वैक्सीन की पहली डोज ले चुके हैं. इसके साथ ही देशभर में इस अभियान को तेजी से गति मिल रही है.
फिर डराने लगा कोरोना
बता दें कि महाराष्ट्र, केरल और पंजाब समेत देश के कई राज्यों में कोरोना वायरस के केस फिर से बढ़ रहे हैं. इस बीच देश की राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 312 नए केस सामने आए. इससे पहले 14 जनवरी को 340 केस आए थे. वहीं 24 घंटे में कोरोना से 3 लोगों की मौत हो गई. इस तरह दिल्ली में मौतों का कुल आंकड़ा 10,918 तक पहुंच गया. वहीं, महाराष्ट्र में कोरोना के 10 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए. साथ ही 53 लोगों की मौत हो गई. राज्य में कोरोना के कुल केस 21,98,399 हो गए हैं. जबकि कुल 52,393 की मौत हो चुकी है. (इनपुट-मृत्युंजय पुरी)
अशोक सिंघल