कोरोना: वैक्सीन वितरण की क्या है तैयारी, डॉ. हर्षवर्धन की कल राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ बैठक

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन वैक्सीन वितरण को लेकर राज्य सरकार की तैयारियों की जानकारी लेंगे. कल 12.30 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए ये बैठक होगी. इस बैठक में वैक्सीनेशन की आधारभूत तैयारियों की समीक्षा होगी.

Advertisement
वैक्सीन वितरण पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री करेंगे बैठक (फाइल फोटो) वैक्सीन वितरण पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री करेंगे बैठक (फाइल फोटो)

हिमांशु मिश्रा

  • नई दिल्ली,
  • 06 जनवरी 2021,
  • अपडेटेड 6:11 PM IST
  • टीकाकरण कार्यक्रम की तैयारी कर रही सरकार
  • वैक्सीन वितरण पर बैठक करेंगे डॉ. हर्षवर्धन
  • कोरोना की दो वैक्सीन को मिल चुकी है मंजूरी

कोविशील्ड और कोवैक्सीन को आपातकालीन उपयोग की अनुमति मिलने के बाद देश बेसब्री से टीकाकरण कार्यक्रम का इंतजार कर रहा है. वहीं, सरकार अपनी तैयारियों पर जोर दे रही है और कार्यक्रम को अंतिम रूप देने में जुटी है. टीकाकरण को लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन एक्टिव मोड में हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री गुरुवार को राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ बैठक करेंगे.

Advertisement

डॉ. हर्षवर्धन वैक्सीन वितरण को लेकर राज्य सरकार की तैयारियों की जानकारी लेंगे. कल 12.30 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए ये बैठक होगी. इस बैठक में वैक्सीनेशन की आधारभूत तैयारियों की समीक्षा होगी.

बता दें कि स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से कहा गया है कि देश में टीकाकरण कार्यक्रम अगले हफ्ते से शुरू हो सकता है. स्वास्थ्य मंत्रालय के स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने मंगलवार को बताया था कि कोरोना वैक्सीन को मंजूरी मिलने के बाद टीकाकरण का कार्यक्रम 10 दिन बाद शुरू हो सकता है.

देखें: आजतक LIVE TV

कोरोना वैक्सीन के आपातकालीन इस्तेमाल को लेकर DCGI ने  3 जनवरी (रविवार) को अपनी मंजूरी दी थी. इस लिहाज से 13 या 14 जनवरी से देश में कोरोना वैक्सीनेशन का कार्यक्रम शुरू हो सकता है.

किसको पहले मिलेगी वैक्सीन?
•    हेल्थकेयर वर्कर (सरकारी-प्राइवेट) – करीब 1 करोड़
•    फ्रंटलाइन वर्कर (सेना, पुलिस, कर्मचारी, एनडीआरएफ और अन्य) – करीब 2 करोड़
•    50 साल से अधिक उम्र वाले लोग – करीब 27 करोड़

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement