'जनता कर्फ्यू' से घबराने की जरूरत नहीं, खुली हैं खाने-पीने की दुकानें

रविवार के दिन लोगों से ठसाठस भरी रहने वाले शॉपिंग कॉम्पलेक्स और मॉल बंद हैं. हालांकि लोगों की सुविधा के लिए लोगों के आवश्यकता संबंधी सामानों वाली दुकानें आज भी खुली हैं.

Advertisement
खुली हैं दूध-सब्जी की दुकानें खुली हैं दूध-सब्जी की दुकानें

अशोक सिंघल

  • नई दिल्ली,
  • 22 मार्च 2020,
  • अपडेटेड 6:47 PM IST

  • पूरे देश में दिख रहा है जनता कर्फ्यू का असर
  • सड़के सुनसान लेकिन खुली हैं जरूरत की दुकानें

कोरोना वायरस के असर को कम करने के लिए या यूं कहें कि संक्रमण में कमी लाने के लिए पीएम मोदी की अपील का असर दिल्ली समते देश के सभी हिस्सों में दिख रहा है. जनता कर्फ्यू की वजह से पूरे देश में सन्नाटा पसरा हुआ है. सड़कें वीरान पड़ी हैं. रविवार के दिन लोगों से ठसाठस भरी रहने वाले शॉपिंग कॉम्पलेक्स और मॉल बंद हैं. हालांकि लोगों की सुविधा के लिए लोगों के आवश्यकता संबंधी सामानों वाली दुकानें आज भी खुली हैं. पीएम मोदी ने 19 मार्च को सभी देशवासियों से अपील की थी रविवार को सुबह सात बजे से रात के नौ बजे तक लोग अपने घरों से बाहर ना निकले. जरूरी सामानों के अलावा सभी दुकानें बंद रखी जाएं.

Advertisement

इसका असर अब दिल्ली, दिल्ली से सटे नोएडा और एनसीआर के अन्य इलाकों में भी देखने को मिल रहा है. हालांकि जरूरी सामान की सभी दुकानें खुली हैं. मदर डेयरी बूथ, सब्जी और फल की दुकानें साथ ही केमिस्ट की दुकानें भी खुली हैं. बाकी बाजार बंद हैं. दिल्ली के मेन मदर डेयरी इलाके में आजतक संवाददाता अशोक सिंघल ने जनता कर्फ्यू का जायजा लिया और पाया कि सड़कों पर बसें तो चल रही हैं. लेकिन बसों में सवारी नहीं के बराबर हैं. इक्का-दुक्का लोग ही सफर कर रहे हैं. उनमें से भी ज्यादातर वे लोग हैं जो कहीं बाहर से यात्रा करके दिल्ली पहुंचे हैं और अपने घरों की तरफ जा रहे हैं. ज्यादातर स्थानीय लोग अपने-अपने घरों में हैं.

जरूरी सामान बेच रहे दुकानदारों का कहना है कि ज्यादातर लोगों ने शनिवार शाम को ही खरीदारी कर ली थी. उसके बावजूद जो लोग बच गए थे उन्होंने आज सुबह 7:00 बजे से पहले ही दूध, सब्जी और फल खरीद लिए थे. फिर भी हमने जरूरत के हिसाब से दूध, फल और केमिस्ट की दुकानें खोल रखी है. जिससे कि अगर किसी को कई दिक्कत हो तो वह खरीदारी कर सकता है.

Advertisement

एक बस ड्राइवर ने बातचीत के दौरान बताया कि वह सुबह से ही बस चला रहा है, लेकिन इक्का-दुक्का सवारियां ही बसों में आ रही हैं. जो थोड़े बहुत सवारी हैं भी वह दिल्ली से बाहर के हैं और वह अपने घर के लिए रवाना हो रहे हैं. लोकल सवारी ना के बराबर है.

वहीं दिल्ली पुलिस, लोगों को जागरूक करने के लिए सड़कों पर है. इक्के-दुक्के सड़कों पर निकलने वाले लोगों को गुलाब का फूल देकर दिल्ली पुलिस ने उनसे घर में रहने की अपील कर रहे हैं. दिल्ली की गलियों में 'जनता कर्फ्यू' का जबरदस्त असर दिख रहा है. सभी गलियों में सन्नाटा पसरा है.

और पढ़ें- महाराष्ट्र में कोरोना से एक और मौत, 56 साल के शख्स ने तोड़ा दम

इस बीच, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि आने वाले दिनों में भी 'जनता कर्फ्यू' के लिए तैयार रहें. उन्होंने बताया कि प्रदेश में कोरोना के 27 में से 11 मरीज ठीक हुए हैं.

कोरोना वायरस के संकट से पूरी दुनिया जूझ रही है. इटली में एक दिन में रिकॉर्ड 793 लोगों की मौत हुई है. इस खतरनाक संक्रमण से दुनिया भर में अब तक 12000 से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है, जबकि ढाई लाख लोग इस बीमारी की चपेट में आ चुके हैं. एक अच्छी खबर ये है कि चीन में लगातार पिछले तीन दिनों से घरेलू संक्रमण की वजह से कोरोना के एक भी मामले सामने नहीं आए हैं.

Advertisement

देश में 334 पहुंची मरीजों की तादाद

देश में कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. अब तक देश में कोरोना से पीड़ितों की तादाद 348 हो चुकी है. सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र में हैं, जहां 74 लोग कोरोना से पीड़ित हैं. वहीं केरल में 52, राजस्थान में 25, उत्तर प्रदेश में 27, दिल्ली में 26, तेलंगाना में 21, लद्दाख में 13 लोग इससे संक्रमित हैं. देश में कोरोना वायरस के कारण अब तक 6 लोगों की मौत हुई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement