'स्पुतनिक V' कोरोना वैक्सीन लगवाएंगे पुतिन, दी मंजूरी

पुतिन ने कहा कि अगस्त महीने में उनकी बेटी ने कोरोना वैक्सीन के क्लिनिकल ट्रायल में हिस्सा लिया था और उसके बाद उसने अच्छा महसूस किया.

Advertisement
रूस ने अपनी वैक्सीन तैयार कर ली है जिसका नाम है 'स्पूतनिक V' रूस ने अपनी वैक्सीन तैयार कर ली है जिसका नाम है 'स्पूतनिक V'

aajtak.in

  • रूस,
  • 28 दिसंबर 2020,
  • अपडेटेड 8:51 AM IST
  • पुतिन ने अपने यहां बनी वैक्सीन को लगवाने की मंजूरी दे दी है
  • रूस के मॉस्को शहर में यही वैक्सीन लगाए जाने का प्लान है
  • मॉस्को शहर कोरोना वायरस से अत्यधिक प्रभावित हुआ है

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने अपने आप को वैक्सीन लगाने के लिए अनुमति दे दी है. पुतिन को 'स्पुतनिक V' कोरोना वैक्सीन लगाई जाएगी. जिसे रूस में ही तैयार किया गया है. इस बात की जानकारी क्रेमलिन प्रवक्ता दिमित्री पेसकोव ने एक रूसी टीवी चैनल को दी है. उन्होंने कहा 'उन्हें (पुतिन को) कोरोना वैक्सीन का टीका लगाया जाएगा. इस बात का निर्णय उन्होंने खुद लिया है.''

Advertisement

आपको बता दें कि रूस में अपने यहां ही बनाई गई स्वदेशी स्पुतनिक वी वैक्सीन लगाए जाने के लिए स्वैच्छिक टीका प्रोग्राम चलाया जा रहा है. इसकी शुरुआत मॉस्को शहर से की जा रही है जोकि कोरोना वायरस के लिए अत्यंत संवेदनशील शहर है.

बीते दिनों रूस के स्वास्थ्य मंत्रालय ने बड़े-बुजुर्गों के लिए कोरोना वैक्सीन के उपयोग के लिए अनुमति दे दी है. इस पर रूस के मॉस्को शहर के मेयर ने कहा है कि सोमवार से 60 साल से अधिक उम्र के लोग इस वैक्सीन के लिए अप्लाई कर सकेंगे.

68 साल के पुतिन ने कहा है कि रुसी वैक्सीन प्रभावी है और सुरक्षित भी है, उन्हें ऐसा कोई कारण दिखाई नहीं देता कि उन्हें ये कोरोना वैक्सीन नहीं लगवानी चाहिए. पुतिन ने कहा कि मैं कोरोना वैक्सीन उपलब्ध होने का इंतजार कर रहा हूं.

Advertisement

गौरतलब है कि जब से रूस में कोरोना वायरस का प्रभाव पड़ा है, तब से ही पुतिन लोगों से दूरी बनाए हुए हैं. इस दौरान पुतिन ने वीडियो के माध्यम से ही मीटिंग की हैं और कम ही जगहों की यात्रा की है.

पुतिन ने कहा कि अगस्त महीने में उनकी बेटी ने कोरोना वैक्सीन के क्लिनिकल ट्रायल में हिस्सा लिया था और उसके बाद उसे अच्छा महसूस हुआ. वे भी कोरोना वैक्सीन लगवाने का इंतजार कर रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement