जयपुर: बिना मास्क लगाए ही घोड़ी पर चढ़ गया दूल्हा, पुलिस ने काट दिया चालान

सोमवार को जयपुर पुलिस ने एक दूल्हे का चालान किया, जो घोड़ी पर बिना मास्क पहने सवार था. इस दूल्हे की बारात सड़क पर निकल रही थी. वर एक छोटे बच्चे के साथ घोड़ी पर सवार था, लेकिन उसने मास्क नहीं लगा रथा था.

Advertisement
मास्क न पहनने पर दुल्हे का चालान (फोटो- आजतक) मास्क न पहनने पर दुल्हे का चालान (फोटो- आजतक)

शरत कुमार

  • जयपुर,
  • 24 नवंबर 2020,
  • अपडेटेड 12:11 PM IST
  • जयपुर में कोरोना के 599 नए मामले
  • शादियों, सामूहिक कार्यक्रमों पर सख्ती
  • सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क अनिवार्य

जयपुर में कोरोना गाइडलाइंस का सख्ती से पालन किया जा रहा है. पुलिस ने शहर में शादियों में लोगों की मौजूदगी 100 तक ही सीमित कर दी है. इसके अलावा शादी कार्यक्रम में मास्क पहनना अनिवार्य है. बगैर मास्क शादी समारोह में आने पर पुलिस चालान कर रही है. 

सोमवार को पुलिस ने एक दूल्हे का चालान किया, जो घोड़ी पर बिना मास्क पहने सवार था. इस दूल्हे की बारात सड़क पर निकल रही थी. वर एक छोटे बच्चे के साथ घोड़ी पर सवार था, लेकिन उसने मास्क नहीं लगा रखा था. संयोग से विश्वकर्मा थाना पुलिस की नजर इस बारात पर पड़ गई. पुलिस ने तत्काल दूल्हे का 500 रुपये का चालान काटा.  

Advertisement

देखें: आजतक LIVE TV

पुलिस ने बारात में शामिल सभी लोगों को सलाह दी कि वे मास्क जरूर लगाएं और सामाजिक दूरी के नियमों का पालन करें. 

3 हजार से ज्यादा मामले सामने आए, 19 लोगों की मौत

बता दें कि राजस्थान में पिछले कुछ दिनों से लगातार कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं. सोमवार को राजस्थान में 3232 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. इनमें से राजधानी जयपुर में ही 599 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. राजस्थान में सोमवार को कोरोना वायरस की वजह से ज्यादा 19 मौतें हुई है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement