पंजाब: CM कैप्टन अमरिंदर ने लगवाई कोरोना वैक्सीन की पहली डोज, कहा- पता नहीं क्यों हो रही राजनीति

सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा पता नहीं क्यों इस मामले पर राजनीति हो रही है. हमने किसी को कोई भी वैक्सीन की डोज लेने से नहीं रोका. हमारे पास कोवैक्सीन भी है और कोविशील्ड भी. लोग जो चाहे लगवा सकते हैं.

Advertisement
CM कैप्टन अमरिंदर ने ली कोरोना वैक्सीन की डोज CM कैप्टन अमरिंदर ने ली कोरोना वैक्सीन की डोज

सतेंदर चौहान

  • मोहाली ,
  • 05 मार्च 2021,
  • अपडेटेड 11:02 PM IST
  • CM कैप्टन अमरिंदर ने लगवाई कोरोना वैक्सीन
  • कहा- पता नहीं इस मामले में क्यों हो रही राजनीति

देशभर में कोरोना टीकाकरण अभियान जारी है. इस कड़ी में पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने शुक्रवार (5 मार्च) को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लगवाई. सीएम अमरिंदर ने मोहाली के सिविल हॉस्पिटल में वैक्सीन की पहली डोज ली. उन्होंने ट्वीट कर खुद इसकी जानकारी दी.

आजतक से बात करते हुए कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा पता नहीं क्यों इस मामले पर राजनीति हो रही है. हमने किसी को कोई भी वैक्सीन की डोज लेने से नहीं रोका है. हमारे पास कोवैक्सीन भी है और कोविशील्ड भी आ चुकी है. लोग जो चाहे लगवा सकते हैं. सीएम अमरिंदर ने कहा कि मैंने ख़ुद कोवैक्सीन लगवाई है. 

Advertisement

वहीं, पंजाब में कोरोना रोगियों की तादाद एक बार फिर से हज़ार पार कर गई है. इस मसले पर कैप्टन अमरिंदर सिंह ने चिंता जतायी और लोगों को सावधानी बरतने की हिदायत दी.  

उधर, बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा है कि कोरोना वैक्सीन को लेकर जिस तरीक़े से राजनीति हो रही है, ये ठीक नही है. उन्होंने आरोप लगाया कि तीन राज्य पंजाब, छत्तीसगढ़ और केरल ने कहा है कि वे कोवैक्सीन का अपने राज्य में इस्तेमाल नही करेंगे. पश्चिम बंगाल और झारखंड ने भी कोवैक्सीन पर संदेह जताया है, ये बहुत ही शर्मनाक है.

हालांकि, बीजेपी के इस दावे को कैप्टन अमरिंदर सिंह ने सिरे से खारिज कर दिया. उन्होंने एक लेटर दिखाते हुए कहा कि पंजाब 1.34 लाख कोवैक्सीन की डोज रिसीव कर चुका है. इसमें से 2500 डोज इस्तेमाल भी की जा चुकी है. सीएम ने कहा कि बीजेपी भ्रम फैला रही है. 

Advertisement

बता दें कि पूरे देश में कोरोना टीकाकरण का दूसरा चरण एक मार्च से जारी है. इस चरण में 60 साल से ऊपर और 45 साल के उम्र के गंभीर बीमारी से पीड़ित लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाई जा रही है. कई राजनेताओं ने भी कोरोना वैक्सीन की पहला डोज ली है. इन नेताओं में पीएम मोदी, अमित शाह, बिहार के सीएम नीतीश कुमार, ओडिशा के सीएम नवीन पटनायक, दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और एनसीपी चीफ शरद पवार सरीखे कई बड़े नाम शामिल हैं.  

फिलहाल, कोरोना वायरस के खिलाफ देश में वैक्सीनेशन का काम जारी है. इस बीच हैदराबाद स्थित भारत बायोटेक कंपनी ने नेजल वैक्सीन का ट्रायल शुरू कर दिया है. इस वैक्सीन के जरिए नाक के जरिए डोज़ दी जाएगी, जो कोरोना को मात देने में कारगर साबित हो सकती है. साल की शुरुआत में ही भारत बायोटेक ने फेज़ 1 ट्रायल के लिए मंजूरी मांगी थी, जिसे ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया की तरफ से मंजूर कर दिया गया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement