कोरोनाः 13 राज्यों के इन 48 जिलों में टीकाकरण की स्पीड धीमी, PM मोदी ने की रिव्यू मीटिंग

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज उन 48 जिलों के डीएम और मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक की, जहां कोरोना वैक्सीनेशन का कम कवरेज हुआ है. इनमें उन जिलों को शामिल किया है जहां 50 फीसदी से भी कम आबादी को पहली डोज लगी है.

Advertisement
प्रधानमंत्री मोदी की कम वैक्सीनेशन कवरेज वाले जिलों के साथ बैठक (फाइल फोटो-PTI) प्रधानमंत्री मोदी की कम वैक्सीनेशन कवरेज वाले जिलों के साथ बैठक (फाइल फोटो-PTI)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 03 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 2:17 PM IST
  • कम वैक्सीनेशन कवरेज वाले जिलों के साथ बैठक
  • पीएम मोदी के साथ बैठक में डीएम-सीएम मौजूद

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रोम और ग्लासगो से लौटने के तुरंत बाद कम वैक्सीनेशन कवरेज वाले जिलों के डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट के साथ बैठक की. पीएम मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए 48 जिलों के डीएम के साथ मीटिंग की. इस मीटिंग में जिलों के डीएम के अलावा उन राज्यों के मुख्यमंत्री भी शामिल हुए.  

कम वैक्सीनेशन कवरेज वाले जिलों के साथ बैठक में पीएम मोदी ने कहा कि पहली डोज के साथ-साथ दूसरे डोज पर भी उतना ही ध्यान देना होगा. क्योंकि जब केस कम होने लगते हैं तो लोगों को लगता है कि इतनी भी क्या जल्दी है. हमें किसी भी हालत में लोगों की सोच को धीमा नहीं होने देना है. इस सोच की वजह से दुनिया के कई देशों में फिर से कोरोना की खबरें चिंता पैदा कर रही हैं. हम इसे स्वीकार नहीं कर सकते. इसलिए टीके की दोनों डोज तय समय पर लगना बहुत जरूरी है. 

Advertisement

पीएम मोदी ने कहा कि 1 अरब डोज के बाद अगर हम ढीले पड़ गए तो संकट आ सकता है. हमारे यहां कहा जाता है कि बीमारी और दुश्मन को कभी कम नहीं आंकना चाहिए. उससे आखिरी तक लड़ना चाहिए. हमें थोड़ा सा भी ढीलापन नहीं लाने देना है. 100 साल की इस सबसे बड़ी महामारी में देश ने अनेक चुनौतियों का सामना किया है. एक खास बात ये रही कि हमने नए-नए समाधान खोजे. पीएम मोदी ने डीएम से कहा कि आपको अपने जिलों में इनोवेटिव तरीके अपनाने होंगे. 

इन 48 जिलों के डीएम के साथ हुई बैठक

सरकार से जुड़े सूत्रों ने बताया कि 13 राज्यों के 48 जिले हैं. इनमें अरुणाचल प्रदेश (6), असम (1), बिहार (1), छत्तीसगढ़ (1), दिल्ली (1), हरियाणा (1), झारखंड (9), महाराष्ट्र (6), मणिपुर (8), मेघालय (4), मिजोरम (1), नागालैंड (8) और तमिलनाडु (1) शामिल है.

Advertisement

इस बैठक में उन जिलों को शामिल किया गया है, जहां योग्य आबादी में 50% से कम लोगों को कोरोना वैक्सीन की एक डोज लगी है और दूसरी डोज का कवरेज भी कम रहा है. 

आज से हर घर दस्तक अभियान शुरू

कुछ दिन पहले स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने बताया था कि देश में 10.34 करोड़ से ज्यादा लोग ऐसे हैं जो दूसरी डोज लेने ही नहीं पहुंचे. वैक्सीनेशन में तेजी लाने के लिए बुधवार से 'हर घर दस्तक' अभियान शुरू किया जा रहा है. इस अभियान के तहत हेल्थकेयर वर्कर्स घर-घर जाकर लोगों को वैक्सीन लगाएंगे. इस अभियान के बारे में मुफ्त वैक्सीन अभियान के तहत हम एक दिन में 2.5 करोड़ डोज लगाकर अपना सामर्थ्य दिखा चुके हैं. टीके को घर-घर पहुंचाने के लिए जो भी सप्लाई चेन की जरूरत है, वो तैयार है. 

देश में 16 जनवरी से कोरोना के खिलाफ वैक्सीनेशन अभियान शुरू हुआ था. अब तक देश में 107 करोड़ डोज लगाई जा चुकी है. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश की 78% योग्य आबादी को पहली और 35.5% आबादी को दोनों डोज लग चुकी हैं. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement