कोरोना वायरस संकट से बचाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को हफ्तेभर के अंदर दूसरी बार देश को संबोधित किया. उन्होंने देश के लोगों को आगाह करते हुए बताया कि कितनी तेजी कोरोना वायरस फैलता है. देश के सामने आंकड़े रखते हुए पीएम मोदी ने कहा कि इससे बचाव के लिए एकमात्र उपाय सोशल डिस्टेंशिंग ही है.
देशभर में लॉकडाउन की घोषणा
पीएम मोदी ने कहा कि भारत आज उस स्टेज पर है, जहां हमारे आज के एक्शन तय करेंगे कि इस बड़ी आपदा के प्रभाव को हम कितना कम कर सकते हैं. उन्होंने मंगलवार की रात 12 बजे से अगले 21 दिन तक देशभर में लॉकडाउन की घोषणा की.कोरोना की क्रोनोलॉजी
देश को संबोधित करते हुए पीएम ने बताया कि कैसे दुनिया में कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़े हैं. उन्होंने कहा, 'सोचिए, पहले एक लाख लोग संक्रमित होने में 67 दिन लगे और फिर इसे 2 लाख लोगों तक पहुंचने में सिर्फ 11 दिन लगे. जबकि दो लाख से 3 लाख लोगों में इस बीमारी को पहुंचने में सिर्फ 4 दिन लगे.'
इसे पढ़ें: कोरोना: निर्माण मजदूरों को राहत देने की तैयारी, हर लेबर को सीधे मिलेगी रकम!
घर से न निकलने की अपील
पीएम मोदी ने लोगों से अपील की कि अगले 21 दिनों तक घर से बाहर रोड पर न निकलें. इसके लिए बकायदा उन्होंने एक बैनर भी दिखाया. उन्होंने कहा फिलहाल लॉकडाउन को कुछ लोग तोड़ते नजर आए. लेकिन अब देशभर में लॉकडाउन की घोषणा की जा रही है और अब सभी इस महामारी को रोकने के लिए लॉकडाउन का पालन करें.
इसे भी पढ़ें: कोरोना: इकोनॉमी को बचाने के लिए सरकार कर रही राहत पैकेज देने की तैयारी
लॉकडाउन की आर्थिक कीमत चुकाएगी सरकार
प्रधानमंत्री ने कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण साइकिल को तोड़ने के लिए अगले 21 दिन का समय बहुत अहम है. उन्होंने कहा कि निश्चित तौर पर इस लॉकडाउन की एक आर्थिक कीमत देश को उठानी पड़ेगी. लेकिन सरकार तैयार है और इसमें आपका सहयोग चाहिए.
aajtak.in