PM मोदी ने लगवाई कोवैक्सीन, भारत बायोटेक ने कहा- ये आत्मनिर्भर भारत की प्रतिबद्धता को दिखाता है

भारत बायोटेक ने ट्वीट करके कहा, 'नरेंद्र मोदी जी आपकी कोरोना वैक्सीन लेने की पहल पूरे भारत के लोगों को इसे लेने के लिए प्रेरित करेगा. अपने कार्यों के माध्यम से, आपने एक आत्मानिर्भर भारत के निर्माण के लिए अपनी उल्लेखनीय प्रतिबद्धता दिखाई है.'

Advertisement
कोरोना वैक्सीन लगवाते पीएम नरेंद्र मोदी कोरोना वैक्सीन लगवाते पीएम नरेंद्र मोदी

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 01 मार्च 2021,
  • अपडेटेड 1:46 PM IST
  • PM मोदी ने लगवाई कोवैक्सीन की पहली डोज
  • भारत बायोटेक ने पीएम की पहल का किया स्वागत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज कोरोना वैक्सीन कोवैक्सीन का पहला टीका लगवा लिया है. इस पर कोवैक्सीन को बनाने वाली कंपनी भारत बायोटेक ने कहा कि पीएम मोदी के इस कदम से देश के बाकी लोगों का हौसला बढ़ेगा और लोग आत्मविश्वास के साथ वैक्सीन लगवाएंगे. इसके साथ ही भारत बायोटेक ने आत्मनिर्भर भारत अभियान की भी तारीफ की.

भारत बायोटेक ने ट्वीट करके कहा, 'नरेंद्र मोदी जी आपकी कोरोना वैक्सीन लेने की पहल पूरे भारत के लोगों को इसे लेने के लिए प्रेरित करेगा. अपने कार्यों के माध्यम से, आपने एक आत्मानिर्भर भारत के निर्माण के लिए अपनी उल्लेखनीय प्रतिबद्धता दिखाई है, हम सभी मिलकर कोराना से लड़ेंगे और जीत हासिल करेंगे.'

Advertisement

आपको बता दें कि कोरोना के खिलाफ देसी वैक्सीन कोवैक्सीन आई तो देश भर में उत्साह जगा, पर कई सवाल उठने लगे. कुछ ने शंका भी जताई, विपक्ष सरकार से सवाल करने लगा, कुछ आवाजें उठी कि लोगों में भरोसा जगाने के लिए सरकार के मंत्री पहले वैक्सीन क्यों नहीं लगा रहे.

अब आज प्रधानमंत्री नरेंद्र ने कोवैक्सीन लगा कर बता दिया कि ये विश्वास की वैक्सीन है, लोगों को डरने की कोई जरूरत नहीं है. पीएम ने वैक्सीन लगाई तो सवाल करने वाले भी तारीफों के पुल बांधने लगे.  शिवसेना नेता प्रियंका चतुर्वेदी ने ट्वीट करके कहा कि खुशी की बात की पीएम ने लगवाया टीका, इससे लोगों की हिचक दूर होगी.

सुबह-सुबह पीएम मोदी ने लगवाया टीका
पीएम नरेंद्र मोदी ने आज सुबह एम्स में जाकर कोवैक्सीन का पहला टीका लगवाया. इस मौके पर एम्स के निदेशक डॉक्टर रणदीप गुलेरिया भी मौजूद थे. पुडुचेरी की नर्स सिस्टर पी निवेदा ने पीएम मोदी को कोवैक्सीन की पहली डोज दी. उनकी मदद के लिए केरल की नर्स सिस्टर रोसम्मा अनिल भी मौजूद थीं.

Advertisement

प्रधानमंत्री को कोरोना वायरस की वैक्सीन लगाने वाली सिस्टर पी. निवेदा ने कहा कि प्रधानमंत्री को भारत बायोटेक की कोवैक्सीन की पहली डोज़ दी गई है, 28 दिन में दूसरी डोज़ लगाई जाएगी, वैक्सीन देने के बाद उन्होंने बोला कि वैक्सीन लगा भी दी, पता भी नहीं चला.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement