संसद का मॉनसून सत्र शुरू, राज्यसभा के 9 सांसद कोरोना पॉजिटिव

राज्यसभा सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा (कांग्रेस), अहमद अशफाक करीम (आरजेडी), अशोक गस्ती (बीजेपी), नारायण भाई जी राठवा (कांग्रेस), शांता क्षत्रिय और अभय भारद्वाज गुज्जर की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.

Advertisement
14 सितंबर से शुरू हुआ है मॉनसून सत्र 14 सितंबर से शुरू हुआ है मॉनसून सत्र

राहुल श्रीवास्तव / हिमांशु मिश्रा

  • नई दिल्ली,
  • 14 सितंबर 2020,
  • अपडेटेड 10:07 PM IST
  • संसद का मॉनसून सत्र सोमवार से हुआ शुरू
  • दीपेंद्र हुड्डा की कोरोना रिपोर्ट आई पॉजिटिव
  • हरिवंश राज्यसभा के उपसभापति चुने गए

कोरोना काल में संसद का मॉनसून सत्र सोमवार से शुरू हो गया है. इस खतरनाक संक्रमण के मद्देजनर बेहद एहतियात बरता जा रहा है, लेकिन अब तक दोनों सदनों के कई सांसदों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आ चुकी है. इसमें राज्यसभा के 9 सांसद शामिल हैं. 

जांच में राज्यसभा के 9 सांसद कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इनमें बीजेपी के 2, कांग्रेस के 2, आरजेडी, टीएमसी, अकाली दल और टीआरएस के एक-एक सांसद हैं. आम आदमी पार्टी के एक सांसद भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. कोरोना पॉजिटिव होने के चलते ये सांसद कार्यवाही में हिस्सा नहीं ले पाएंगे.

Advertisement

  
राज्यसभा की कार्यवाही से पहले सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा (कांग्रेस), अहमद अशफाक करीम (आरजेडी), अशोक गस्ती (बीजेपी), नारायण भाई जी राठवा (कांग्रेस), शांता क्षत्रिय और अभय भारद्वाज गुज्जर की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.  

कोरोना पॉजिटिव पाए गए सांसदों में मीनाक्षी लेखी, प्रवेश साहिब सिंह वर्मा, अनंत कुमार हेगड़े, सुखबीर सिंह, डॉ सुकान्ता मजूमदार, जी माधवी, प्रताप राव जाधव, जनार्दन सिंह सिग्रीवाल, हनुमान बेनीवाल, विद्युत वरन महतो,  प्रदान बरुआ, एन रेडप्पा, सेल्‍वम जी, प्रताप राव पाटिल, रामशंकर कठेरिया, सत्‍यपाल सिंह, रोडमल नागर शामिल हैं.

बता दें कि कोरोना संक्रमण की वजह से संसद में बेहद एहतियात बरता जा रहा है. संसद की कार्यवाही में सिर्फ वही सांसद हिस्सा ले रहे हैं जिनकी कोरोना टेस्ट रिपोर्ट निगेटिव आई है. इसी सिलसिले में दिल्ली में सदन की कार्यवाही में शिरकत करने आ रहे सभी सांसदों का कोरोना टेस्ट कराया जा रहा है. 

Advertisement

इधर, राज्यसभा उपसभापति के चुनाव में NDA को जीत मिली है. NDA के उम्मीदवार हरिवंश एक बार फिर राज्यसभा के उपसभापति चुने गए हैं. वो लगातार दूसरी बार इस पद के लिए चुने गए हैं. पीएम मोदी ने हरिवंश को जीत के लिए बधाई दी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement