दिल्ली, मध्य प्रदेश, यूपी, तेलंगाना को जल्द मिलेगी LMO, ऑक्सीजन एक्सप्रेस रवाना

उत्तर प्रदेश लगातार ऑक्सीजन एक्सप्रेस की मदद से अपनी ऑक्सीजन की आवश्यकताओं को पूरा कर रहा है. उत्तर प्रदेश के लिए 8वीं ऑक्सीजन एक्सप्रेस बोकारों से रवाना हो चुकी है. यह एक्सप्रेस तीन टैंकरों में 44.88 एमटी तरल मेडिकल ऑक्सीजन पहुंचाएगी.

Advertisement
ऑक्सीजन एक्सप्रेस रवाना (फाइल फोटो) ऑक्सीजन एक्सप्रेस रवाना (फाइल फोटो)

मिलन शर्मा / अशोक सिंघल

  • नई दिल्ली,
  • 01 मई 2021,
  • अपडेटेड 7:11 PM IST
  • भारतीय रेलवे की ऑक्सीजन एक्सप्रेस यात्रा जारी
  • कई प्रदेशों को आज मिलेगा तरल मेडिकल ऑक्सीजन

भारतीय रेलवे की ऑक्सीजन एक्सप्रेस यात्रा जारी है और यह बड़ी संख्या में जीवन रक्षण का आधार बन रही है. राज्य सरकारों की बढ़ती मांग को देखते हुए रेलवे ने और अधिक संख्या में ऑक्सीजन एक्सप्रेस चलाने की पूरी तैयारी कर ली है. अब तक भारतीय रेलवे ने पूरे देश में 56 टैंकरों में 841.85 एमटी (मीट्रिक टन) तरल मेडिकल ऑक्सीजन (LMO) पहुंचाया है. 14 ऑक्सीजन एक्सप्रेस ने अपनी यात्रा पूरी कर ली है. जबकि पांच अन्य ऑक्सीजन एक्सप्रेस फिलहाल अपने गंतव्य की ओर बढ़ रही है. इसमें 18 टैंकरों में 346 एमटी ऑक्सीजन है.  

Advertisement

हरियाणा जल्द ही अपनी पहली और दूसरी ऑक्सीजन एक्सप्रेस प्राप्त करेगा. एक रेलगाड़ी ओडिशा के राऊरकेला से 3 टैंकरों में 47.11 मीट्रिक टन तरल मेडिकल ऑक्सीजन लेकर निकली है जबकि दूसरी अंगुल से 2 टैंकरों में 32 मीट्रिक टन ऑक्सीजन लेकर अपने गंतव्य की ओर रवाना हुई है. यह दोनों रेलगाड़ियां अपने निर्धारित समय में हरियाणा के लोगों की बहुप्रतीक्षित आवश्यकता की पूर्ति के लिए जल्द ही निर्धारित स्थानों पर पहुंच जाएंगी.

मध्य प्रदेश में आज ऑक्सीजन एक्सप्रेस की दूसरी खेप पहुंचेगी. 70.77 मीट्रिक टन तरल मेडिकल ऑक्सीजन शनिवार को जबलपुर और सागर पहुंचेगी. बोकारो से यह एक्सप्रेस शुक्रवार को रवाना हुई थी. वहीं ऑक्सीजन एक्सप्रेस की तीसरी खेप राउरकेला से रवाना हो चुकी है. यह शनिवार रात तक जबलपुर पहुंचेगी. इसमें 22.19 मीट्रिक टन ऑक्सीजन है. 

उत्तर प्रदेश लगातार ऑक्सीजन एक्सप्रेस की मदद से अपनी ऑक्सीजन की आवश्यकताओं को पूरा कर रहा है. उत्तर प्रदेश के लिए 8वीं ऑक्सीजन एक्सप्रेस बोकारों से रवाना हो चुकी है. यह एक्सप्रेस तीन टैंकरों में 44.88 एमटी तरल मेडिकल ऑक्सीजन पहुंचाएगी. यूपी ने अबतक 355 एमटी तरल मेडिकल ऑक्सीजन प्राप्त की है. बाकी का लखनऊ पहुंचने वाला है. 

Advertisement

वहीं छह टैंकरों में दिल्ली को अगले 24 घंटों में 120 एमटी तरल मेडिकल ऑक्सीजन मिलने वाला है.  दुर्गापुर से ऑक्सीजन एक्सप्रेस रवाना हो चुकी है. तेलांगना को भी 124.46 एमटी तरल मेडिकल ऑक्सीजन मिलने वाला है. 

भारतीय रेलवे ने अब तक कुल 664 मीट्रिक टन तरल मेडिकल ऑक्सीजन की आपूर्ति कर दी है, जिसमें महाराष्ट्र को 174 मीट्रिक टन, उत्तर प्रदेश को 356.47 मीट्रिक टन, मध्य प्रदेश को 64 मीट्रिक टन और दिल्ली को 70 मीट्रिक टन की आपूर्ति शामिल है. हरियाणा और तेलंगाना भी जल्द ही ऑक्सीजन एक्सप्रेस प्राप्त करेंगे.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement