ओडिशा: कोरोना वैक्सीन लेने के 3 दिन बाद 27 साल के स्वास्थ्यकर्मी की मौत

कोरोना वैक्सीन लेने के तीन दिन बाद मंगलवार को ओडिशा में एक 27 वर्षीय स्वास्थ्यकर्मी की मौत हो गई, जबकि राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि उसकी मौत टीकाकरण से संबंधित नहीं है.

Advertisement
प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 27 जनवरी 2021,
  • अपडेटेड 9:49 AM IST
  • 23 जनवरी को स्वास्थ्यकर्मी ने लिया था डोज
  • डोज लेने के तीन बाद स्वास्थ्यकर्मी की मौत

कोरोना वैक्सीन लेने के तीन दिन बाद मंगलवार को ओडिशा में एक 27 वर्षीय स्वास्थ्यकर्मी की मौत हो गई, जबकि राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि उसकी मौत टीकाकरण से संबंधित नहीं है. 23 जनवरी को वैक्सीन की डोज लेने वाले शख्स की संबलपुर जिले के बुर्ला में वीर सुरेंद्र साईं इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज एंड रिसर्च (VIMSAR) में मौत हुई थी.

Advertisement

स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के मुताबिक, नुआपाड़ा जिले के एक 27 वर्षीय पुरुष की आज सुबह VIMSAR मौत हो गई. उन्होंने 23.01.2021 को कोरोना टीका लगवाया था. अधिकारियों ने साफ कहा कि चिकित्सा जांच के अनुसार, मौत का कारण कोविड टीकाकरण से संबंधित नहीं है.

इसके अलावा कोरोना का टीका लेने वाले दो और लोगों की हालत खराब हो गई है. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, 23 जनवरी को टीका लगाए गए नुआपाड़ा जिले की एक 24 वर्षीय महिला टीका लेने के बाद बीमार पड़ गई, जबकि झारसुगुड़ा जिले का एक 23 वर्षीय पुरुष भी 18 जनवरी को टीका लगने के बाद बीमार हो गया, दोनों अब ठीक हैं.

इस बीच सभी जिलों को 28 जनवरी से 10 फरवरी तक होने वाले टीकाकरण के अगले चरण के लिए अपनी कार्ययोजना प्रस्तुत करने के लिए कहा गया था. सोमवार तक 1,77,090 स्वास्थ्य कर्मचारियों को कोरोना वैक्सीन की पहली खुराक मिल चुकी है और अगले चरण में लगभग 1,73,636 लोगों का टीकाकरण होगा.

Advertisement

सात महीने के अंतराल के बाद ओडिशा में एक ही दिन में नए कोरोना के मामलों की संख्या 100 से नीचे आ गई. राज्य के 30 जिलों में से 19 में से 99 ताजे मामले सामने आए. ओडिशा में 6 जून, 2020 को आखिरी बार एक दिन में 100 से कम मामले रिकॉर्ड किए गए थे. अब तक कोरोना से 1906 लोगों की मौत हो चुकी है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement