मिजोरम में कोरोना का कहर, लगाया गया 6 दिन का लॉकडाउन

देश के अन्य राज्यों की तरह मिजोरम में भी कोराना संक्रमण तेजी से फैल रहा है. इसकी रफ्तार पर लगाम लगाने के लिए सरकार ने बड़ा कदम उठाया है. राज्य में छह दिन का लॉकडाउन लगाया गया है. 

Advertisement
मिजोरम में कोरोना का कहर (सांकेतिक तस्वीर) मिजोरम में कोरोना का कहर (सांकेतिक तस्वीर)

इंद्रजीत कुंडू

  • अइजोल ,
  • 20 अप्रैल 2021,
  • अपडेटेड 11:58 PM IST
  • राज्य की आवश्यक सेवाएं रहेंगी जारी 
  • 26 अप्रैल सुबह चार बजे तक लॉकडाउन 

मिजोरम में कोरोना संक्रमण का खतरा तेजी से बढ़ रहा है. संक्रमण के रोज आ रहे नए केसों ने सरकार की टेंशन को बढ़ा रखा है, इसे देखते हुए सरकार ने राज्य में 6 दिन का लॉकडाउन लगाने का निर्णय लिया है. ये लॉकडाउन 26 अप्रैल सुबह चार बजे तक लागू रहेगा. इसके अलावा जरूरी सेवाओं के लिए कुछ छूट भी दी गई हैं.

Advertisement

मिजोरम में कुल कोरोना केसों की संख्या 4,995 है, जिसमें से 437 सक्रिय मामले हैं. वहीं अब तक राज्य में कोरोना संक्रमण की वजह से 12 लोगों की जान जा चुकी है. वहीं दूसरी लहर के आंकड़े एक बार फिर सरकार को डराने लगे हैं. यहां पिछले 24 घंटों में आने वाले केसों की संख्या और राज्य में रोज नए केस सामने आने के चलते सरकार ने छह दिन के लॉकडाउन का फैसला लिया है. जिससे कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ा जा सके. 

ये दिए गए निर्देश 
वहीं लॉकडाउन के दौरान जरूरी सेवाओं के लिए छूट भी दी गई है. इसके अनुसार आवश्यक वस्तुओं, भोजनालयों, सब्जियों, निर्माण सामग्री की वस्तुओं की दुकानों को खोलने की अनुमति रहेगी. वहीं इस अवधि के दौरान पूजा स्थल, शैक्षणिक संस्थान, पार्क, पिकनिक स्पॉट, थिएटर, जिम बंद रहेंगे.

Advertisement

बता दें कि मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्र के नाम संबोधन में कहा था कि हमें देश को लॉकडाउन से बचाना है. मैं राज्यों से भी अनुरोध करूंगा कि वो लॉकडाउन को अंतिम विकल्प के रूप में ही इस्तेमाल करें. लॉकडाउन से बचने की भरपूर कोशिश करनी है और माइक्रो कन्टेनमेंट जोन पर ही ध्यान केंद्रित करना है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement