उद्धव के मंत्री राजेश टोपे बोले- केंद्र की मंजूरी का इंतजार, जनवरी से लगने लगेगी कोरोना की वैक्सीन

महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि अब सब कुछ केंद्र सरकार पर निर्भर करता है. अगर केंद्र सरकार दिसंबर के अंत तक मंजूरी देती है तो महाराष्ट्र सरकार जनवरी से टीकाकरण कार्यक्रम शुरू कर सकती है. 

Advertisement
महाराष्ट्र में जनवरी से लग सकता है कोरोना का टीका (फोटो-PTI) महाराष्ट्र में जनवरी से लग सकता है कोरोना का टीका (फोटो-PTI)

कमलेश सुतार

  • मुंबई,
  • 18 दिसंबर 2020,
  • अपडेटेड 12:29 AM IST
  • महाराष्ट्र में जनवरी से शुरू हो सकता है टीकाकरण कार्यक्रम
  • केंद्र सरकार से मंजूरी मिलने का है इंतजार
  • भारत में कोरोना का सबसे ज्यादा कहर महाराष्ट्र में

भारत में कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य महाराष्ट्र अब टीकाकरण कार्यक्रम की तैयारियों में जुट गया है. राज्य के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने गुरुवार को ऐलान किया कि अगर दिसंबर के अंत तक केंद्र से मंजूरी मिल जाती है तो हम जनवरी से टीका लगाना शुरू कर देंगे.  

राजेश टोपे ने कहा कि व्यापक दिशा-निर्देश तैयार किए गए हैं. टीकाकरण कार्यक्रम के लिए कुल 18,000 लोगों को प्रशिक्षित किया गया है. स्वास्थ्य मंत्री ने आगे कहा कि कोल्ड चेन जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं. यह कार्यक्रम चुनाव तैयारियों की तरह ही होगा. उन्होंने कहा कि मुझे नहीं लगता कि टीकाकरण में कोई देरी होगी, क्योंकि इसके लिए सभी स्वास्थ्य कर्मचारी तैयार हैं. 

Advertisement

देखें: आजतक LIVE TV 

राजेश टोपे आगे कहते हैं कि कुल पांच कंपनियां कोरोना की वैक्सीन बना रही हैं. इसमें से दो ने तीसरे चरण का ट्रायल पूरा कर लिया है. भारत बॉयोटेक और सीरम इंस्टीट्यूट ने पहले ही टीकाकरण के लिए आवेदन कर दिया है. मंत्री ने कहा कि अब सब कुछ केंद्र सरकार पर निर्भर करता है. अगर केंद्र सरकार दिसंबर के अंत तक मंजूरी देती है तो महाराष्ट्र सरकार जनवरी से टीकाकरण कार्यक्रम शुरू कर सकती है. 

उन्होंने कहा कि कोरोना का टीका स्वास्थ्य कर्मचारियों को प्राथमिकता के आधार पर लगाया जाएगा. सरकारी स्वास्थ्य संस्थानों में सभी स्वास्थ्य कर्मचारियों के 99 प्रतिशत और निजी स्वास्थ्य संस्थान में 78 प्रतिशत का डेटा जिसमें नाम, संपर्क/मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी जैसे विवरण शामिल हैं, एकत्र किए गए हैं.


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement