Manoj Tiwari Corona Positive: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के बाद दिल्ली से बीजेपी के सांसद मनोज तिवारी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. मनोज तिवारी ने खुद ट्वीट करके इसकी जानकारी दी. मनोज ने बताया कि उन्होंने लक्षण दिखने पर पहले ही खुद को आइसोलेट कर लिया था.
मनोज तिवारी ने लिखा, 'दो जनवरी की रात से ही अस्वस्थ महसूस कर रहा था. हल्का बुखार और जुकाम होने के कारण कल उत्तराखंड - रूद्रपुर प्रचार में भी नहीं जा पाया था. टेस्ट में आज पॉजिटिव आया हूं. सतर्कता बरतते हुए अपने आप को कल ही आइसोलेट कर लिया था, कृपया अपना और अपने परिवार का ध्यान रखें.'
अरविंद केजरीवाल को भी कोरोना
मनोज तिवारी से पहले सुबह अरविंद केजरीवाल ने कोरोना संक्रमित होने की जानकारी दी थी. केजरीवाल ने लिखा था, 'मुझे कोरोना संक्रमण हुआ है, लक्षण हल्के हैं. मैंने फिलहाल खुद को घर में आइसोलेट कर लिया है. जो भी लोग पिछले कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आए हैं वे खुद को आइसोलेट कर लें और कोरोना टेस्ट करा लें.'
राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमण बहुत तेजी से फैल रहा है. राजधानी दिल्ली में सोमवार को कोरोना के 4099 नए मरीज मिले थे, वहीं संक्रमण दर अब 6.46 फीसदी पहुंच गई है.
दिल्ली में यूं बढ़ता गया कोरोना का ग्राफ
दिल्ली में 29 दिसंबर को कोरोना के 923 केस दर्ज हुए थे. इसके बाद 30 दिसंबर को 1313 केस, 31 दिसंबर को 1796 केस आए. लेकिन नया साल शुरू होते ही अचानक संख्या में बड़ा उछाल देखने को मिला. 1 जनवरी को दिल्ली में 2796 केस आए, जबकि 2 जनवरी की रिपोर्ट में 3194 केस आए और अब 3 जनवरी को संक्रमितों की संख्या 4099 हो गई है.
aajtak.in