महाराष्ट्र में टूटा रिकॉर्ड, 24 घंटे में कोरोना के 1500 मरीज, मुंबई में 40 मरे

कोरोना वायरस का प्रकोप महाराष्ट्र में कहर बरपा रहा है. राज्य में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के लगभग 1500 नये मरीज सामने आए हैं. इसी के साथ सिर्फ महाराष्ट्र में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की कुल संख्या लगभग 26000 पहुंच गई है. मुंबई में स्थिति ठीक नहीं है. यहां 24 घंटे में कोरोना की चपेट में आकर 40 लोगों की मौत हुई है. ये एक दिन में मुंबई में कोरोना वायरस मरने वालाों का सबसे बड़ा आंकड़ा है.

Advertisement
मुंबई के धारावी में लोगों का तापमान चेक करते स्वास्थ्यकर्मी (फोटो- पीटीआई) मुंबई के धारावी में लोगों का तापमान चेक करते स्वास्थ्यकर्मी (फोटो- पीटीआई)

सौरभ वक्तानिया

  • मुंबई,
  • 13 मई 2020,
  • अपडेटेड 10:56 PM IST

  • महाराष्ट्र में 24 घंटे में 54 लोगों की मौत
  • 24 घंटे में सामने आए 1500 नए कोरोना मामले
  • राज्य में 26 हजार तक पहुंचा कुल पॉजिटिव केस

कोरोना वायरस का प्रकोप महाराष्ट्र में कहर बरपा रहा है. राज्य में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के लगभग 1500 नये मरीज सामने आए हैं. इसी के साथ सिर्फ महाराष्ट्र में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की कुल संख्या लगभग 26 हजार तक पहुंच गई है.

Advertisement

मुंबई में स्थिति ठीक नहीं है. यहां 24 घंटे में कोरोना की चपेट में आकर 40 लोगों की मौत हुई है. ये एक दिन में मुंबई में कोरोना वायरस मरने वालाों का सबसे बड़ा आंकड़ा है.

24 घंटे में 54 मौतें

महाराष्ट्र स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक पिछले 24 घंटे में राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल 1495 मामले सामने आए हैं. ये पिछले दिनों में एक दिन में सबसे ज्यादा बढ़ोतरी है. राज्य में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस की वजह से 54 लोगों की मौत हुई है. राज्य में जिन 54 लोगों की मौत हुई है उनमें मुंबई में 40, पुणे में 6, जलगांव में 2, सोलापुर में 2, औरंगबाद में 2, एक वसई विरार में और एक रत्नागिरी में है. इसी के साथ महाराष्ट्र में अबतक कोरोना संक्रमण से 975 लोगों की मौत हो चुकी है.

Advertisement

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

26 हजार के पास पहुची संक्रमितों की संख्या

महाराष्ट्र में कोरोना वायरस का आंकड़ा 25 हजार को पार कर गया है और अब यह 26 हजार को छूने वाला है. राज्य में कोरना वायरस के कुल 25922 केस हैं.

मुंबई में 40 लोगों की मौत

देश की आर्थिक राजधानी मुंबई कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित है. यहां पर पिछले 24 घंटों में कुल 40 लोगों की मौत हुई है. चिंताजनक बात ये है कि ये आंकड़ा एक दिन में मरने वालों का सबसे बड़ी संख्या है. 24 घंटे में महाराष्ट्र में कुल 800 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं. इसी के साथ महाराष्ट्र में कुल मामलों की संख्या 15747 हो गई है. सिर्फ मुंबई में ही अबतक 596 लोगों की मौत हो चुकी है.

मुंबई पुलिस के ASI की मौत

इस बीच कोरोना से जंग में मुंबई पुलिस के एक और अधिकारी की मौत हो गई है. मुंबई पुलिस ने कहा कि सेवारी पुलिस स्टेशन में तैनात एएसआई की अस्पताल में मौत हो गई है. महाराष्ट्र के डीजीपी और मुंबई पुलिस की पूरी टीम ने इस पुलिसकर्मी को श्रद्धांजलि दी है और कहा है कि उनके सेवा और समर्पण भाव को महाराष्ट्र पुलिस और जनता हमेशा याद रखेगी.

Advertisement

देश-दुनिया के किस हिस्से में कितना है कोरोना का कहर? यहां क्लिक कर देखें

महाराष्ट्र में अबकर 5547 लोगों का सफलतापूर्वक इलाज किया जा चुका है और उन्हें छुट्टी दी जा चुकी है. इस वक्त 2,98,213 लोगों को होम क्वारनटीन में रखा गया है, जबकि 14,627 विशेष सुविधा युक्त केंद्रों में क्वारनटीन हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement