MP: इन चार शहरों में बढ़ाया गया लॉकडाउन, सामने आए 2546 नए केस

कोरोना के आंकड़ों ने राज्य सरकार की चिंता बढ़ा दी है. संक्रमण की रफ्तार रोकने के लिए चार शहरों में लॉकडाउन के दिन बढ़ाए गए हैं. साथ ही सरकार ने लोगों से घरों में रहने की भी अपील की है. 

Advertisement
चार शहरों में बढ़ाए गए लॉकडाउन के दिन  (फाइल फोटो) चार शहरों में बढ़ाए गए लॉकडाउन के दिन (फाइल फोटो)

रवीश पाल सिंह

  • भोपाल,
  • 02 अप्रैल 2021,
  • अपडेटेड 8:48 AM IST
  • कोरोना संक्रमण से 24 घंटे में हुईं 12 लोगों की मौत
  • छिंदवाड़ा, रतलाम, खरगौन और बैतूल में हालात खराब 
  • ग्वालियर में पहली बार सामने आए 100 से ज्यादा मामले

मध्य प्रदेश में बेकाबू होते कोरोना ने सरकार की चिंता बढ़ा दी है. गुरुवार को राज्य में कोरोना के 2546 नए मामले सामने आए हैं, वहीं कोरोना संक्रमण से 12 लोगों की मौत हुई है. बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए प्रदेश के चार शहरों में लॉकडाउन के दिन बढ़ा दिए गए हैं. 
 
मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा, रतलाम, खरगौन और बैतूल में लॉकडाउन के दिन बढ़ा दिए गए हैं. छिंदवाड़ा में तीन दिन शुक्रवार, शनिवार और रविवार का लॉकडाउन लगाया गया है. इसके अलावा रतलाम, बैतूल और खरगोन में शुक्रवार शाम से लेकर सोमवार सुबह 6 बजे तक के लिए लॉकडाउन लगाया जाएगा. बीते 24 घंटों के दौरान छिंदवाड़ा में 40 नए मामले सामने आए हैं और 1 शख्स की मौत हुई है. रतलाम में 84 केस और 1 मौत की पुष्टि हुई है. बैतूल में 67 नए मामले सामने आए हैं, तो वहीं खरगोन में 77 नए मामले सामने आए हैं और एक शख्स की मौत हुई है. 

Advertisement

इन 13 शहरों में रविवार का लॉकडाउन 
बता दें कि मध्य प्रदेश के 13 शहरों में पहले से ही रविवार का लॉकडाउन लगा हुआ है, लेकिन इस साल यह पहली बार है जब 4 शहरों में रविवार के अलावा दूसरे दिनों में भी लॉकडाउन लगाया जाएगा. 

2546 नए मामले सामने आए
गुरुवार को मध्य प्रदेश में कोरोना के 2546 नए मामले सामने आए हैं और 12 लोगों की मौत हुई है. इंदौर में 638, भोपाल में 499 और जबलपुर में 170 नए कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. ग्वालियर में भी पहली बार 100 से ज्यादा मामले सामने आए हैं. गुरुवार को यहां 107 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement