लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव, 20 मार्च को एम्स में हुए थे भर्ती

लोकसभा स्पीकर ओम बिरला की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. वह कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. 20 मार्च को उन्हें दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती किया गया था.

Advertisement
लोकसभा स्पीकर ओम बिरला कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. (फाइल फोटो) लोकसभा स्पीकर ओम बिरला कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. (फाइल फोटो)

मिलन शर्मा

  • नई दिल्ली,
  • 21 मार्च 2021,
  • अपडेटेड 4:29 PM IST
  • 19 मार्च को ओम बिरला की रिपोर्ट आई पॉजिटिव
  • ओम बिरला की तबीयत स्थिर: AIIMS
  • लोकसभा स्पीकर हैं ओम बिरला

लोकसभा स्पीकर ओम बिरला की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. वह कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. 20 मार्च को उन्हें दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती किया गया था. एम्स अस्पताल की मीडिया एंव प्रोटोकॉल डिविजन की प्रमुख डॉ. आरती विज की तरफ से जारी बयान में बताया गया कि  19 मार्च को ओम बिरला की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई थी. वह AIIMS के कोविड सेंटर में इलाज के लिए 20 मार्च को भर्ती किए गए थे. उनकी हालत स्थिर है.

Advertisement

देश में कोरोना विस्फोट

देश में कोरोना वायरस के मामले कुछ दिनों तक थमने के बाद अब फिर से कोरोना के मामले तेजी से सामने आ रहे हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 43,846 नए मामले सामने आए हैं. वहीं 197 लोगों की वायरस के चलते बीते 24 घंटे में मौत भी हुई है. पिछले 24 घंटे में 22,956 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं.  देश में अबतक कोरोना के कुल 1,15,99,130 मामले सामने आए हैं.

कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या 1,11,30,288 है. जबकि देश में सक्रिय मामलों की संख्या की बात करें तो यह  3,09,087 है. देश में कोरोना से मरने वालों की संख्या  1,59,755 जा पहुंची है. कोरोना से जंग के लिए वैक्सीनेशन भी जारी है. अबतक 4,46,03,841 लोगों को कोरोना की वैक्सीन लगाई जा चुकी है.

Advertisement

राजधानी में भी हालात खराब 

राजधानी दिल्ली में कोरोना के एक्टिव मरीज़ों की संख्या तेजी से बढ़ रही  है साथ ही रिकवरी रेट में भी गिरावट दर्ज की गई है. हैरानी की बात ये है कि दिल्ली में 24 घंटे के भीतर एक्टिव कोरोना मरीज़ो की संख्या 200 से अधिक दर्ज हुई है. वहीं, सिर्फ मार्च के महीने में कोरोना के एक्टिव मरीज़ों में 2000 से ज़्यादा की बढ़त हुई है. फिलहाल देश की राजधानी में एक्टिव मरीज़ों ने 3400 का आंकड़ा पार कर लिया है.  दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 75,888 लोगों ने कोरोना टेस्ट करवाया है, इनमें से 813 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इससे पहले 24 दिसंबर 2020 को दिल्ली में कोरोना के 1063 मामले दर्ज हुए थे. वहीं दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना से 2 मरीज़ो की मौत हुई है और 567 मरीज़ ठीक भी हुए हैं. 
 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement