ओडिशा में कोरोना संक्रमण की रफ्तार तेज है. हर दिन कोरोना मरीजों की संख्या में इजाफा देखा जा रहा है. इस बीच प्रदेश की एक लोकसभा सांसद कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं. ओडिशा में इसी के साथ बीजद के 12 नेता कोरोना से संक्रमित हैं जिनमें एक सत्तारूढ़ बीजू जनता दल (बीजद) के मंत्री भी शामिल हैं.
ओडिशा की भद्रक लोकसभा सीट से सांसद मंजूलता मंडल की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. बीजद की नेता मंजूलता मंडल ने खुद इसकी जानकारी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर दी. ट्वीट में मंडल ने लिखा कि कोविड-19 के कुछ लक्षण दिखने के बाद टेस्ट कराया जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.
मंजूलता मंडल ने यह भी बताया कि उनकी तबीयत ठीक है और वे एहतियात के लिए होम क्वारनटीन में हैं. मंडल ने लोगों से आग्रह किया कि उनके संपर्क में जितने लोग आए हैं, वे सभी अपना कोरोना टेस्ट करा लें. ऐसे लोगों से खुद को आइसोलेट करने का भी आग्रह किया.
इससे पहले शुक्रवार को भद्रक के विधायक संजीव मलिक कोरोना पॉजिटिव पाए गए. मंडल को मिलाकर ओडिशा में बीजद के 12 नेता कोरोना पॉजिटिव पाए जा चुके हैं. इनमें एक नवीन पटनायक सरकार के मंत्री भी शामिल हैं. प्रदेश में जिन नेताओं की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है उनमें भुवनेश्वर के विधायक अनंत नयन जेना, प्रदेश के श्रम मंत्री मंत्री सुशांत सिंह, निलगिरी के विधायक सुकांत नायक, खंडपाड़ा विधायक सौम्या रंजन पटनायक, पोलसारा विधायक श्रीकांत साहू, रेमुना विधायक सुधांशु शेखर परिदा, सालीपुर विधायक प्रशांत बेहरा और बारगढ़ लोकसभा सीट से बीजेपी सांसद सुरेश पुजारी के नाम शामिल हैं.
मोहम्मद सूफ़ियान