ऋषिकेश: विदेशी सैलानियों ने तोड़ा लॉकडाउन, पुलिस ने 500 बार लिखवाया सॉरी

तीर्थनगरी में सुबह सात बजे से दोपहर एक बजे तक रिलेक्सेशन पीरियड रहता है. यानी कि अगर किसी शख्स को खाने-पीने या अन्य किसी आवश्यक वस्तु की जरूरत है तो वह जाकर खरीद ले. विदेशी नागरिक, इसी दौरान सामान खरीदने का बहाना बनाकर गंगा नदी के किनारे घूमने निकल गए.

Advertisement
गंगा किनारे घूम रहे थे विदेशी सैलानी (फाइल फोटो-पीटीआई) गंगा किनारे घूम रहे थे विदेशी सैलानी (फाइल फोटो-पीटीआई)

कृष्ण गोविंद कंसवाल

  • ऋषिकेश,
  • 12 अप्रैल 2020,
  • अपडेटेड 9:31 AM IST

  • लॉकडाउन तोड़ते मिले विदेशी नागरिक
  • ऋषिकेश पुलिस ने दी अनोखी सजा

तीर्थ नगरी ऋषिकेश में रह रहे कई विदेशी नागरिक लॉकडाउन के नियमों की अनदेखी कर रहे हैं. ऐसे में इन लोगों को संभालने में पुलिस को भारी चुनौती का सामना करना पड़ रहा है. तपोवन स्थित गंगा घाट पर शनिवार को ऐसे ही 10 विदेशी सैलानी दिखे, जो लॉकडाउन के दौरान दी गई नरमी का फायदा उठाते हुए घूमने निकल गए.

Advertisement

तपोवन चौकी इंचार्ज विनोद शर्मा को जब इस बात की जानकारी मिली तो उन्होंने गंगा घाट जाकर इन सबको घूमते पकड़ा. जिसके बाद पुलिस इंचार्ज ने इन्हें समझाने की नीयत से एक अनोखी सजा दी. उन्होंने दस सैलानियों से- मुझे माफ कर दो... (I did not follow the lockdown. I am so sorry) 500 बार लिखने को कहा, जिससे भविष्य में भी वो इस तरह की गलती ना दोहराएं.

दरअसल, तीर्थनगरी में सुबह 7 बजे से दोपहर एक बजे तक रिलेक्सेशन पीरियड रहता है. यानी कि अगर किसी शख्स को खाने-पीने या अन्य किसी आवश्यक वस्तु की जरूरत है तो वह जाकर खरीद ले. विदेशी नागरिक, इसी दौरान सामान खरीदने का बहाना बनाकर गंगा नदी के किनारे घूमने निकल गए. कोई गंगा में डुबकी लगा रहा था तो कोई घूम रहा था. पुलिस को जैसे ही विदेशी नागरिकों द्वारा लॉकडाउन उल्लंघन करने की जानकारी मिली, वे मौके पर पहुंच गए और उन्हें यह अनोखी सजा देते हुए भविष्य में इस तरह की गलती नहीं दोहराने का निर्देश देते हुए छोड़ दिया.

Advertisement

कोरोना पर aajtak.in का विशेष वॉट्सऐप बुलेटिन डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें

वहीं देश की राजधानी दिल्ली के वसंत विहार में रह रही एक विदेशी महिला राजनयिक ने पुलिस के सामने लॉकडाउन मानने से ही इनकार कर दिया. विदेशी महिला उरुग्वे की राजनयिक है. महिला जब साइकिल चलाने के लिए बाहर निकली तो पुलिस ने रोक लिया. महिला लॉकडाउन का पालन नहीं कर रही थी. उसने मास्क भी नहीं लगाया था. पुलिस ने जब रोका तो महिला ने पुलिसकर्मियों से कहा कि आप मुझे कुछ नहीं कह सकते. मुझे मास्क पहनने के लिए भी नहीं कह सकते.

विदेश मंत्रालय नियमित आधार पर दूतावास को लॉकडाउन और देश की स्थितियों के बारे में निर्देश देता रहा है. विदेश मंत्रालय ने राजनयिकों से अपने आवासों में ही रहने को कहा है लेकिन विदेशी डिप्लोमैट ने लॉकडाउन का उल्लंघन किया है.

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...

पुलिस ने महिला से जब परिचय पत्र दिखाने को कहा तो वह भी उसने दिखाने से इनकार कर दिया. पुलिस का कहना है कि महिला किस दूतावास से जुड़ी है, इसका पता लगाएंगे और फिर शिकायत दर्ज कराई जाएगी. दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी ने आज तक से बातचीत में कहा कि अभी विदेश मंत्रालय की प्रतिक्रिया का इंतजार किया जा रहा है.

Advertisement

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

देश में कोरोना वायरस के चलते मृतकों का आंकड़ा शनिवार को 239 पर पहुंच गया और कुल संक्रमितों की संख्या 7,477 हो गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, अब भी 6,565 लोग संक्रमण की चपेट में हैं जबकि 642 लोगों को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और एक व्यक्ति विदेश चला गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement