केरल: चिकित्सा अधिकारियों और स्वास्थ्य कर्मियों को मीडिया से बात करने के लिए सरकार से लेनी होगी अनुमति

ओमिक्रॉन की हर खबर पर लोगों की नजर बनी हुई है. ऐसे में, केरल के स्वास्थ्य निदेशक का आदेश है कि चिकित्सा अधिकारियों और स्वास्थ्य कर्मियों को मीडिया से बात करने से पहले सरकार से अनुमति लेनी होगी.

Advertisement
अनुमति के बाद ही कोविड पर मीडियो को जानकारी दी जाएगी अनुमति के बाद ही कोविड पर मीडियो को जानकारी दी जाएगी

aajtak.in

  • तिरुवनंतपुरम,
  • 06 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 6:10 PM IST
  • सरकारी अनुमति के बिना मीडिया से बात नहीं 
  • केरल के स्वास्थ्य निदेशक वीके राजू ने दिए आदेश
  • केरल में कोविड के सबसे ज्यादा मामले

कोरोना (Corona) का ओमिक्रॉन वैरिएंट (Omicron) अब तक दुनिया के 38 देशों में फैल चुका है. भारत में पिछले 4 दिनों में ओमिक्रॉन वैरिएंट के 21 मामलों का पता चल चुका है. ओमिक्रॉन की हर खबर पर लोगों की नजर बनी हुई है. ऐसे में, केरल के स्वास्थ्य निदेशक का आदेश है कि चिकित्सा अधिकारियों और स्वास्थ्य कर्मियों को मीडिया से बात करने से पहले सरकार से अनुमति लेनी होगी.

Advertisement

अनुमति के बिना मीडिया से बात नहीं 

एजेंसी के मुताबिक, कोझिकोड जिला चिकित्सा अधिकारी ने मीडिया को यूके से लौटे व्यक्ति के पॉज़िटिव पाए जाने पर सैंपल भेजे जाने की जानकारी दी थी. इस व्यक्ति के कोरोना के ओमिक्रॉन वैरिएंट से संक्रमित होने की संभावना थी. 

इसके बाद ही, केरल के स्वास्थ्य निदेशक वीके राजू की ओर से आदेश जारी किया गया. इसमें कहा गया है कि चिकित्सा अधिकारियों और स्वास्थ्य कर्मियों को मीडिया से जानकारी साझा करने में सावधानी बरतने की जरूरत है. अधिकारियों को किसी भी परिस्थिति में विभाग से अनुमति लिए बिना, मीडिया को जानकारी देने की अनुमति नहीं है. आपात स्थिति में उन्हें तथ्यों का सत्यापन करना होगा, साथ ही विभाग से इसके लिए मंजूरी लेना होगा.

केरल में ही कोविड के सबसे ज्यादा एक्टिव केस

आपको बता दें कि देश में कोविड के सबसे ज़्यादा एक्टिव मामले दर्ज करने वाले राज्यों में पहले स्थान पर केरल है. यहां कोविड के 4,450  मामले दर्ज किए गए हैं. इसके बाद तमिलनाडु में 724, महाराष्ट्र में 707, पश्चिम बंगाल में 620और कर्नाटक में 456 मामले दर्ज किए गए हैं.

Advertisement

कोविड से मरने वालों की संख्या भी सबसे ज्यादा केरल में ही है. केरल में रविवार को कोविड-19 के 4,450 नए मामले आए और 161 लोगों की मौत हो गई. ऐसे में संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 51,54,092 हो गई, जबकि मृतकों की संख्या 41,600 पहुंच चुकी है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement