कर्नाटक बीजेपी के अध्यक्ष नलिन कुमार कोरोना वायरस से संक्रमित, अस्पताल में भर्ती

नलिन कुमार ने लोगों से अपील की है कि पिछले दिनों में जो भी उनके संपर्क में आए हैं, वो सावधानी बरतें. साथ ही नलिम कुमार ने विश्वास जताया की लोगों के आर्शीवाद से वो जल्द ही ठीक होकर लौटेंगे.

Advertisement
नलिन कुमार (फाइल फोटो- पीटीआई) नलिन कुमार (फाइल फोटो- पीटीआई)

नोलान पिंटो

  • बेंगलुरु,
  • 30 अगस्त 2020,
  • अपडेटेड 8:35 PM IST
  • देश में कोरोना वायरस का कहर
  • नलिन कुमार कोरोना संक्रमित
  • बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष हैं नलिन

देश में कोरोना वायरस का कहर लगातार बढ़ता ही जा रहा है. हर रोज कोरोना वायरस के नए संक्रमित मरीजों की पुष्टि हो रही है. वहीं राजनीतिक पार्टियों के नेता भी लगातार कोरोना वायरस की चपेट में आ रहे हैं. अब कर्नाटक में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के प्रदेश अध्यक्ष कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं.

कर्नाटक बीजेपी के अध्यक्ष नलिन कुमार ने जानकारी देते हुए कहा कि उन्होंने कोरोना वायरस का टेस्ट करवाया था और उनकी कोरोना जांच पॉजिटिव पाई गई है. डॉक्टर की सलाह के बाद नलिन कुमार को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. नलिन कुमार लोकसभा से सांसद भी हैं.

Advertisement

53 वर्षीय नलिन कुमार ने लोगों से अपील की है कि पिछले दिनों में जो भी उनके संपर्क में आए हैं, वो सावधानी बरतें. साथ ही नलिम कुमार ने विश्वास जताया की लोगों के आर्शीवाद से वो जल्द ही ठीक होकर लौटेंगे. नलिन कुमार को पिछले साल ही कर्नाटक बीजेपी का अध्यक्ष बनाया गया था. उनको इस पद पर अब एक साल पूरा हो चुका है.

कई बड़े नेताओं को हुआ कोरोना

बता दें कि कर्नाटक में कई बड़े नेता अब तक कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जा चुके हैं. राज्य में मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा, विपक्ष के नेता सिद्धारमैया, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डीके शिवकुमार भी कोरोना वायरस से पॉजिटिव पाए जा चुके हैं. वहीं येदियुरप्पा और सिद्धारमैया ठीक हो चुके हैं लेकिन शिवकुमार का इलाज चल रहा है. राज्य सरकार के कई मंत्री भी कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement