कोरोना: इटली में 33 हजार के पार हुआ मौत का आंकड़ा, कुल केस 2.30 लाख

इटली में कोरोना वायरस की रफ्तार अब धीरे हो रही है. अबतक यहां कोरोना की वजह से 33 हजार लोगों की मौत हो गई है.

Advertisement
इटली में घट रही है कोरोना की रफ्तार इटली में घट रही है कोरोना की रफ्तार

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 01 जून 2020,
  • अपडेटेड 11:01 AM IST
  • इटली में अबतक 33 हजार की मौत
  • कुल केस की संख्या 2.30 लाख के पार
  • धीमी पड़ी है कोरोना की रफ्तार

दुनिया में कोरोना वायरस के कारण हो रही मौतों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. एक वक्त पर इटली में कोरोना वायरस की महामारी ने विकराल रूप लिया था, लेकिन अब यहां इसकी रफ्तार धीमी पड़ती दिख रही है. 

इटली में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस महामारी के 75 नई मौतों के सामने आने के बाद से देश में कोविड-19 संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर 33 हजार 415 हो गई है. 
सिविल प्रोटेक्शन डिपार्टमेंट ने कहा कि देश में अब तक 2 लाख 33 हजार 19 लोग कोरोना वायरस महामारी की चपेट में आए हैं.

Advertisement

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें
रविवार को जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, "देशभर में वर्तमान में कोविड-19 संक्रमण से ग्रस्त हुए लोगों की संख्या में 1 हजार 616 की गिरावट के साथ ही यह आंकड़ा 42 हजार 75 हो गया है." 
इटली में एक दिन पहले की तुलना में 15 मरीजों की कमी के साथ 435 लोग इंटेंसिव केयर यूनिट (आईसीयू) में हैं. वहीं, लक्षणात्मक 6 हजार 387 मरीज अस्पताल में भर्ती हैं. इस आंकड़े में पहले दिन के मुकाबले 293 मरीजों की गिरावट देखने को मिली है.

लॉकडाउन से जुड़ी खबरें यहां पढ़ें...
दूसरी ओर कुल संक्रमित हुए लोग करीब 84 प्रतिशत यानी कि 35 हजार 253 लोग ऐसे हैं, जिनमें महामारी के लक्षण या तो नहीं है या बेहद कम हैं. टेस्ट में पॉजिटिव पाए गए ऐसे गैर-लक्षणात्मक लोगों को होम आइसोलेशन में रखा गया है.
अगर दुनियाभर की बात करें तो कोरोना वायरस के मामलों की संख्या 61 लाख का आंकड़ा पार कर चुकी है. जबकि अबतक 3.7 लाख लोगों की कोरोना वायरस की वजह से मौत हुई है.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement