कोरोना टेस्टिंगः टॉप 30 देशों में 26वें नंबर पर भारत, पाक-बांग्लादेश ही पीछे

पूरी दुनिया में कोरोना संक्रमितों की संख्या 62 लाख 73 हजार से ज्यादा है. इनमें सबसे ज्यादा केस अमेरिका में हैं. अमेरिका के बाद ब्राजील, रूस, यूके, स्पेन, इटली और भारत का नंबर आता है. यानी भारत 1 लाख 98 हजार से ज्यादा केस के साथ इस लिस्ट में सातवें पायदान पर है. बता दें कि इन सभी देशों की कुल आबादी मिलकर भी भारत से काफी कम है. लेकिन कोरोना टेस्टिंग की दर इन बड़े देशों के अलावा कतर, पेरू और पुर्तगाल जैसे छोटे देशों में भी भारत से कई सौ गुना ज्यादा है.

Advertisement
फोटो- PTI फोटो- PTI

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 02 जून 2020,
  • अपडेटेड 1:49 PM IST

  • कोरोना टेस्टिंग में भारत काफी पीछे
  • 30 देशों में भारत 26वें स्थान पर
  • एक मिलियन आबादी पर काफी कम टेस्टिंग

चीन से चले कोरोना वायरस ने पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा तबाही अमेरिका में मचाई है. यहां अब तक 18 लाख से ज्यादा कोरोना केस आ चुके हैं और एक लाख पांच हजार से ज्यादा मौत हो चुकी हैं. अमेरिका के अलावा यूरोप और यूके में भी कोरोना का असर सबसे ज्यादा दिखाई दिया है. एक तथ्य ये भी है कि जो देश कोरोना केस के मामले में ऊपर हैं वहां प्रति मिलियन आबादी के हिसाब से सैंपल टेस्टिंग भी अच्छे रेट में की गई है, जबकि भारत में कई गुना कम टेस्ट होने के बावजूद भी कोरोना संक्रमितों की संख्या काफी ज्यादा है. भारत में टेस्टिंग की दर पाकिस्तान और बांग्लादेश जैसे छोटे व गरीब मुल्कों के बराबर है.

Advertisement

जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के मुताबिक, 2 जून तक पूरी दुनिया में कोरोना संक्रमितों की संख्या 62 लाख 73 हजार से ज्यादा है. इनमें सबसे ज्यादा केस अमेरिका में हैं. अमेरिका के बाद ब्राजील, रूस, यूके, स्पेन, इटली और भारत का नंबर आता है. यानी भारत 1 लाख 98 हजार से ज्यादा केस के साथ इस लिस्ट में सातवें पायदान पर है. बता दें कि इन सभी देशों की कुल आबादी मिलकर भी भारत से काफी कम है. लेकिन कोरोना टेस्टिंग की दर इन बड़े देशों के अलावा कतर, पेरू और पुर्तगाल जैसे छोटे देशों में भी भारत से कई सौ गुना ज्यादा है.

एक मिलियन आबादी पर टेस्ट की संख्या

यूएई- 213,601

स्पेन- 86,921

कतर- 80,461

पुर्तगाल- 79,657

बेल्जियम- 75,637

रूस- 74,852

इटली- 64,664

यूके- 63,158

बेलारूस- 58,561

सिंगापुर- 57,245

अमेरिका- 54,859

Advertisement

जर्मनी- 47,192

स्विट्जरलैंड- 46,154

कनाडा- 44,966

पेरु- 32,692

चिली- 31,374

तुर्की- 24,574

सऊदी अरब- 24,120

स्वीडन- 23,657

फ्रांस- 21,216

नीदरलैंड- 20,400

साउथ अफ्रीका- 12,536

ईरान- 11,392

इक्वाडोर- 6,670

ब्राजील- 4,378

भारत- 2,876

पाकिस्तान- 2621

मेक्सिको- 2,190

बंग्लादेश- 1,951

चीन-

चीन हालांकि कोरोना संक्रमितों की संख्या के मामले में 17वें नंबर है, लेकिन वहां प्रति मिलियन आबादी पर कितने टेस्ट किए गए हैं इसका आंकड़ा उपलब्ध नहीं है. ऐसे में भारत की स्थिति देखी जाए तो कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित 30 देशों की सूची में वह 26वें पायदान पर है.

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

भारत में एक मिलियन आबादी यानी 10 लाख की आबादी पर सिर्फ 2876 लोगों के ही कोरोना टेस्ट किए गए हैं. ये स्थिति तब है जबकि भारत की आबादा सवा सौ करोड़ से भी ज्यादा है. कोरोना टेस्टिंग के मामले में पड़ोसी पाकिस्तान और बांग्लादेश के अलावा मेक्सिको जैसे छोटे मुल्क ही भारत से पीछे हैं.

भारत में कुल कितने टेस्ट

ICMR की तरफ से 1 जून तक जारी आंकड़ों के मुताबिक, भारत में कुल 38,37,207 कोरोना सैंपल की टेस्टिंग की गई है. शुरुआती दिनों में भारत के सभी राज्यों में बहुत कम टेस्टिंग की गई. लेकिन अब धीरे-धीरे इसकी स्पीड बढ़ रही है. अब औसतन हर दिन एक लाख के पास कोरोना सैंपल की टेस्टिंग की जा रही है. इसके बावजूद मार्च से लेकर अब तक भी भारत दुनिया की तुलना में काफी कम टेस्टिंग कम कर पाया है.

Advertisement

हालांकि, केंद्र सरकार के मुताबिक डेथ रेट में भारत की स्थिति दुनिया के बाकी मुल्कों से काफी ज्यादा बेहतर है.

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...

(सोर्स-worldometers.info)

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement