8 महीने बाद चीन में कोरोना से नई मौत, वुहान जाएगी WHO की टीम

आठ महीने बाद चीन में वायरस की चपेट में आकर एक शख्स की मौत हो गई. इससे पहले मई में वायरस के कारण आखिरी मौत हुई थी. कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए हुबै समेत कई प्रांत में लॉकडाउन लगाया गया है.

Advertisement
हुबै समेत चीन के कई प्रांत में लगा लॉकडाउन (फोटो-AP) हुबै समेत चीन के कई प्रांत में लगा लॉकडाउन (फोटो-AP)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 14 जनवरी 2021,
  • अपडेटेड 10:30 AM IST
  • मई में हुई थी कोरोना से आखिरी मौत
  • एक बार कोरोना की चपेट में चीन

चीन में एक बार फिर कोरोना का कहर शुरू हो गया है. आठ महीने बाद चीन में वायरस की चपेट में आकर एक शख्स की मौत हो गई. इससे पहले मई में वायरस के कारण आखिरी मौत हुई थी. इस बीच विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) की विशेषज्ञ टीम जल्द ही चीन का दौरा कर सकती है. इसकी तैयारी शुरू हो गई है.

Advertisement

चीन के हेबै प्रांत में इन दिनों कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं. यही वजह है कि 20 मिलियन की आबादी वाले इस प्रांत में आपातकाल की घोषणा की गई है और सख्त लॉकडाउन लगा दिया गया है. इस प्रांत में कोरोना से आठ महीने बाद मौत हुई है.  राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग ने बताया कि यहां 138 नए मामले सामने आए हैं, जो पिछले साल मार्च के बाद सबसे बड़ा नंबर है.

कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए चीन की सरकार ने अभियान शुरू किया है. हेबै प्रांत की राजधानी शहर शीज़ीयाज़ूआंग में परिवहन लिंक, स्कूलों और दुकानों को बंद कर दिया. इसके साथ ही पड़ोसी प्रांत जिंगताई में भी सख्त लॉकडाउन लगाया गया है. इसके शहर लैंगलांग में करीब पांच मिलियन लोग रहते हैं, जो पिछले शुक्रवार से ही घर में बंद हैं.

Advertisement

देखें: आजतक LIVE TV

इस बीच उत्तर-पूर्वी हेइलोंगजियांग में भी बुधवार को आपातकाल का ऐलान किया गया. लोगों को कहा गया कि वह अपने प्रांत को छोड़कर दूसरे प्रांत में नहीं जाएंगे, बहुत जरूरी होने पर प्रशासन से अनुमति लेने के बाद ही यात्रा करेंगे. आपको बता दें कि चीन में पिछले साल मई से कोई मौत नहीं हुई थी, लेकिन अब एक और मौत के बाद चीन अलर्ट हो गया है.

कोरोना से चीन में अब तक 4,635 लोग जान गंवा चुके है. विश्व स्वास्थ्य संगठन के वैज्ञानिकों की एक विशेषज्ञ टीम जल्द ही चीन का दौरा करने वाली है. बताया जा रहा है कि यह टीम चीनी शहर वुहान जाएगी, जहां 2019 के अंत में पहली बार वायरस का पता चला था.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement