धर्मशाला: करमापा मठ में कोरोना विस्फोट! सामने आए 154 नए मामले

नए संक्रमितों के सामने आने के चलते जिला प्रशासन ने निर्वासित तिब्बत सरकार से बातचीत की है और सभी मोनेस्ट्रियों में कोविड नियमों के सख्ती से पालन करने को कहा है. करमापा मोनेस्ट्री में सभी 330 भिक्षुओं के सैंपल लिए गए थे.

Advertisement
धर्मशाला में करमापा मोनेस्ट्री में 154 भिक्षु कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. (सांकेतिक तस्वीर) धर्मशाला में करमापा मोनेस्ट्री में 154 भिक्षु कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. (सांकेतिक तस्वीर)

सतेंदर चौहान

  • धर्मशाला,
  • 02 मार्च 2021,
  • अपडेटेड 4:09 PM IST
  • सभी मठों में सख्ती के निर्देश
  • 330 भिक्षुओं की हुई थी कोरोना जांच
  • 154 भिक्षु पाए गए कोरोना संक्रमित

हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला के सिद्धबाड़ी स्थित करमापा मोनेस्ट्री (मठ) में कोरोना वायरस के 154 नए मामले सामने आए हैं. नए संक्रमितों के सामने आने के चलते जिला प्रशासन ने निर्वासित तिब्बत सरकार से बातचीत की है और सभी मोनेस्ट्रियों में कोविड नियमों के सख्ती से पालन करने को कहा है. करमापा मोनेस्ट्री में सभी 330 भिक्षुओं के सैंपल लिए गए थे.

डीसी कांगड़ा राकेश प्रजापति ने कहा कि मोनेस्ट्री में कोरोना के नए मामले सामने आए है. हालांकि सभी आइसोलेटिड थे लेकिन मामले देश भर में बढ़ रहे है जो चिंता का विषय हैं. लोगों से लगातार कोविड नियमों का पालन करने को कहा जा रहा है. निर्वासित तिब्बत सरकार से भी बातचीत की गई और उनसे सभी मोनेस्ट्री में कोविड नियमों का सख्ती से पालन करने के लिए कहा गया है.

Advertisement

वहीं इस मामले पर सीएमओ गुरदर्शन गुप्ता ने कहा कि मठ में मौजूद 330 लोगों के सैम्पल लिए गए थे जिसमें से 154 लोग पॉजिटिव पाए गए है. मठ में कुल 330 लोग ही है. मामले की जानकारी जिला प्रशासन को दे दी गई है.

बता दें कि देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 12,286 नए मामले सामने आए हैं. वहीं 91 लोगों की मौत हुई है जबकि कोरोना से 12,464 लोग ठीक हो चुके हैं. देश में कोरोना के कुल मामलों की संख्या 1,11,24,527 हो गई है जबकि मरने वालों का कुल आंकड़ा 1,57,248 के पार हो गया है. देश में सक्रिय मामलों की संख्या 1,68,358 है. 

ये भी पढ़ें-

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement