लॉकडाउन: हरियाणा से पंजाब के लिए नहीं चलेंगी बसें, सरकार ने लगाई रोक

हरियाणा सरकार ने राज्यों, यात्रियों के बीच कोरोना वायरस के ट्रांसमिशन के डर से पंजाब में बस सेवा शुरू करने पर रोक लगा दी है.

Advertisement

मनजीत सहगल

  • चंडीगढ़,
  • 21 मई 2020,
  • अपडेटेड 9:04 AM IST

  • हरियाणा से पंजाब के लिए बस सेवा शुरू करने पर रोक
  • कोविड-19 ट्रांसमिशन के डर से राज्य सरकार ने रोका

हरियाणा सरकार फिलहाल पंजाब अंतररातज्‍यीय बस सेवा शुरू करने से कतरा रही है. हरियाणा सरकार ने राज्यों, यात्रियों के बीच कोविड-19 ट्रांसमिशन के डर से पंजाब में बस सेवा शुरू करने पर रोक लगा दी है. ऐसे में पंजाब और हरियाणा में बस सेवाएं केवल राज्य के भीतर ही सीमित रहेंगी. वहीं, हिमाचल प्रदेश में अभी तक जिलों के भीतर ही बस सेवा शुरू हुई है.

Advertisement

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

हरियाणा ने बीते दिनों अन्‍य राज्‍यों के लिए बस सेवाएं शुरू करने का फैसला किया था. इसके तहत हरियाणा ने उत्तर प्रदेश, दिल्ली, राजस्थान, पंजाब और उत्तराखंड अंतरराज्यीय बसों के संचालन का फैसला किया था. वहीं, हरियाणा में 15 मई से 10 जिलों में परिवहन सेवा शुरू की गई थी. इसके तहत राज्य के 29 अलग-अलग रूटों के लिए बसें चलाई जा रही हैं.

पब्लिक ट्रांसपोर्ट को शुरू करने की अनुमति

लॉकडाउन 4.0 में कुछ शर्तों को साथ पब्लिक ट्रांसपोर्ट को शुरू करने की अनुमति दी गई थी. लॉकडाउन 4.0 को लेकर केंद्रीय गृह मंत्रालय ने दिशा-निर्देश जारी किए थे, जिसमें इंटर स्टेट बस सेवा को फिर से शुरू करने का फैसला केंद्र ने राज्यों पर छोड़ा था. दिशा-निर्देश के अनुसार, राज्य आपसी सहमति के साथ अंतरराज्यीय बस सेवा को दोबारा से शुरू कर सकते हैं. हालांकि, केंद्र ने यह भी कहा था कि राज्य में कंटेनमेंट जोन को छोड़कर अन्य इलाकों में अंतरराज्यीय बस सेवा शुरू की जा सकती है.

Advertisement

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...

बता दें कि देशव्यापी लॉकडाउन को बढ़ाकर 31 मई तक के लिए कर दिया गया है. इसे लेकर केंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर से नए दिशानिर्देश जारी किए गए थे. इसके तहत लॉकडाउन 4.0 में पहले के मुकबले राज्यों को इस बार ज्यादा छूट दी गई है. केंद्र ने लॉकडाउन के दौरान राज्यों को रेड, ऑरेंज और ग्रीन जोन बांटने का जिम्मा दिया है. साथ ही बसों का परिचालन शुरू करने का निर्णय भी राज्यों पर छोड़ा गया है.

देश-दुनिया के किस हिस्से में कितना है कोरोना का कहर? यहां क्लिक कर देखें

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement