लॉकडाउन के बाद हरियाणा में पहली बार बस सेवा बहाल, 29 रूटों के लिए बसें रवाना

हरियाणा में लंबे समय के बाद शुक्रवार से परिवहन सेवा दोबारा शुरू हो गई. बसों को चलाने से पहले सैनिटाइज करवाया गया और बस अड्डों पर सोशल डिस्टेंसिंग के लिए पेंट से मार्किंग की गई थी.

Advertisement
हरियाणा में शुरू हुईं रोडवेज बसें (वीडियो से कैप्चर तस्वीर) हरियाणा में शुरू हुईं रोडवेज बसें (वीडियो से कैप्चर तस्वीर)

सतेंदर चौहान

  • चंडीगढ़,
  • 15 मई 2020,
  • अपडेटेड 5:59 PM IST

हरियाणा में शुक्रवार से 10 जिलों में परिवहन सेवा शुरू की गई. 29 अलग-अलग रूटों के लिए समय सारिणी के अनुसार बसें रवाना हुईं. अगर किसी कारणवश किसी मार्ग पर बस परिचालन संभव नहीं होगा तो प्रस्थान के समय से दो घंटे पूर्व सूचना के साथ बस परिचालन रद्द कर दिया जाएगा. ऐसी स्थिति में यात्री को किराया वापस भी दिया जाएगा.

Advertisement

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

बसों को चलाने से पहले सैनिटाइज करवाया गया और बस अड्डों पर सोशल डिस्टेंसिंग के लिए पेंट से मार्किंग की गई थी. सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने की जिम्मेदारी डिपो महाप्रबंधक की रहेगी. सभी रूटों पर बुकिंग केवल ऑनलाइन पोर्टल http://hartrans.gov.in के माध्यम से होगी.

  • जिन-जिन जिलों में बसें चलाई जाएंगी, वहां बिना एडवांस बुकिंग के बस अड्डे पर प्रवेश वर्जित है.
  • ये प्रयोग सफल रहने पर 18 मई से नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से भी हरियाणा के अलग-अलग शहरों के लिए स्पेशल बस सेवा शुरू की जाएगी.
  • बस, निर्धारित बस अड्डे से चलकर दूसरे जिले के बस अड्डे पर ही रुकेगी.
  • रास्ते में पड़ने वाले स्टेशन से किसी भी यात्री को बस में चढ़ने या उतरने की अनुमति नहीं होगी.
  • कोरोना वायरस से प्रभावित जिलों से गुजरने वाली बसें बाइपास या फ्लाईओवर से गुजरेंगी.
  • एक बस में केवल 30 यात्री ही बैठेंगे.
  • प्रवेश से पहले यात्रियों की स्क्रीनिंग की जाएगी.
  • हर यात्री के लिए मास्क पहनना और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना जरूरी होगा.
  • बिना मास्क पहने यात्री को बस में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी.
  • हरियाणा के पंचकुला से भी 7 रूटों पर बस सेवा शुरू की गई.

बसों का संचालन कर रहे इंस्पेक्टर यशपाल मलिक ने बताया कि सोशल डिस्टेंस को प्राथमिकता देते हुए ये बस सर्विस शुरू की गई है. वहीं बसों के अंदर और बस स्टैंड पर भी सोशल डिस्टेंस और सैनिटाइजेशन पर विशेष तवज्जो दिया गया है.

Advertisement

इस दौरान बसों के बाहर पीपीई किट पहने हरियाणा रोडवेज के कर्मचारी थर्मल स्कैनर से यात्रियों की जांच करते और लोगों को सैनिटाइजर देते हुए भी दिखाई दिए. हालांकि, कुछ शहरों में इस ऑनलाइन बस सेवा को ज्यादा रिस्पांस नहीं मिला और अंबाला में 6 स्पेशल बसों में से 5 बसों को कैंसिल करना पड़ा, क्योंकि एक भी बस में कोई ऑनलाइन बुकिंग ना होने की वजह से यात्री पहुंचे ही नहीं.

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...

हालांकि, हरियाणा सरकार दावा कर रही है कि 18 मई से नई दिल्ली से हरियाणा के अलग-अलग शहरों को जोड़ने के लिए स्पेशल बस सेवा चलाई जाएगी, क्योंकि नई दिल्ली से जो स्पेशल ट्रेनें चल रही हैं उसमें हरियाणा के लोग भी यात्रा करना चाहते हैं.

फिलहाल बस अड्डे पर कम यात्री दिखाई दे रहे हैं, लेकिन सबकुछ ठीक रहता है और यात्रियों की तादाद बढ़ती है, तो उसके लिए भी रोडवेज ने तैयारी कर ली है.

देश-दुनिया के किस हिस्से में कितना है कोरोना का कहर? यहां क्लिक कर देखें

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement