गुजरात: BJP नेता के देवर की शादी में उड़ीं कोरोना गाइडलाइन की धज्जियां, वीडियो वायरल

कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच लोग जमकर लापरवाही बरत रहे हैं. कोविड गाइडलाइन (Covid Guideline) की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं. गुजरात के वापी जिले में बीजेपी (BJP) की महिला नेता के देवर की शादी थी. इस शादी में बड़ी संख्या में लोग शामिल होने पहुंचे थे, जबकि कोरोना नियमों के तहत 150 लोग ही शादी में शामिल हो सकते हैं.

Advertisement
बीजेपी नेता के देवर की शादी में उड़ीं कोरोना गाइडलाइन की धज्जियां.   (Photo: Video Grab) बीजेपी नेता के देवर की शादी में उड़ीं कोरोना गाइडलाइन की धज्जियां. (Photo: Video Grab)

गोपी घांघर

  • ,
  • 18 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 8:55 PM IST
  • गुजरात के तापी जिले के डोलवान का मामला
  • शादी में 150 लोगों की जगह जुटी हजारों की भीड़

डीजे की धुन पर हजारों लोगों के थिरकने का वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल (Viral) हो रहा है. ये वीडियो गुजरात के वापी (Vapi) जिले का है. कल रात यहां एक शादी का आयोजन था. वीडियो में नजर आ रही भीड़ गुजरात के तापी ज़िले के डोलवान में डीजे पर थिरक रही है. यहां बीजेपी की तहसील पंचायत की उपाध्यक्ष के देवर की शादी थी, इस शादी में पूरा का पूरा गांव जुटा और जमकर डांस किया गया. मामले का वीडियो वायरल होने के बाद डोलवान पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू की है.

Advertisement

जानकारी के अनुसार, डोलवान तहसील पंचायत की उपाध्यक्ष सुनंदा के देवर राहुल गामित की शादी थी. इसमें बाकायदा डीजे लगाया गया और गांव के तमाम लोगों को आमंत्रित किया गया. शादी में शामिल होने पहुंचे लोगों ने डीजे की धुन पर जमकर डांस किया. बता दें कि राज्य में कोरोना मामलों की बढ़त के बीच सरकार ने शादी समारोहों में अधिकतम 150 लोगों के शामिल होने की गाइडलाइन जारी कर रखी है. इसके बावजूद डोलवान तहसील पंचायत की उपाध्यक्ष की शादी में इस नियम को ताक पर रख दिया गया.

शादी में शामिल होने वाले लोगों ने कोरोना गाइडलाइन का ध्यान नहीं रखा. नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए डीजे की धुन पर जमकर डांस किया. इस मामले का वीडियो जब सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो डोलवान पुलिस ने संज्ञान लेकर जांच शुरू की है. पुलिस ने तीन के विरुद्ध एफआईआर दर्ज की है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement