ओमीक्रॉन की बढ़ती दहशत के बीच नई गाइडलाइन जारी, इन देशों से भारत आने पर बतानी होगी ट्रैवल हिस्ट्री

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी की गई गाइडलाइन के मुताबिक ऐसे देश जहां नए कोरोना के नए वैरिएंट का खतरा ज्यादा है, उन देशों से आने वाले यात्रियों की एयरपोर्ट पर ही कोविड-19 की जांच होगी. जांच रिपोर्ट आने तक वहीं इंतजार करना होगा.

Advertisement

मिलन शर्मा

  • दिल्ली,
  • 28 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 11:40 PM IST
  • केंद्र सरकार ने नई गाइडलाइन जारी की
  • एक दिसंबर से लागू होंगे नए नियम
  • ओमीक्रॉन ने पूरे विश्व में हड़कंप मचाया

कोरोना संक्रमण के नए वैरिएंट ओमीक्रॉन ने पूरे विश्व में हड़कंप मचा दिया है. लिहाजा भारत में भी ताबड़तोड़ बैठकें की जा रही हैं. वहीं केंद्र सरकार ने रविवार को विदेश से आने वाले यात्रियों के लिए नई गाइडलाइन जारी की है. नए नियम 1 दिसंबर से लागू होंगे.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी की गई गाइडलाइन के मुताबिक ऐसे देश जहां नए कोरोना के नए वैरिएंट का खतरा ज्यादा है, उन देशों से आने वाले यात्रियों की एयरपोर्ट पर ही कोविड-19 की जांच होगी. जांच रिपोर्ट आने तक वहीं इंतजार करना होगा. अगर रिपोर्ट निगेटिव आती है तो भी यात्रियों को सात दिन के लिए होम क्वारंटाइन में रहना होगा. आठवें दिन फिर से कोरोना की जांच करानी होगी. 

Advertisement

बता दें कि केंद्र सरकार ने 12 देशों की लिस्ट तैयार की है, जहां नए वैरिएंट का खतरा अधिक है. इनमें यूके समेत यूरोप के सभी देश, दक्षिण अफ्रीका, ब्राजील, बांग्लादेश, बोत्सवाना, चीन, मॉरीशस, न्यूजीलैंड, जिम्बाब्वे, सिंगापुर, हांगकांग और इजराइल शामिल हैं. इन देशों के अलावा अन्य देशों से आने वाले यात्रियों को एयरपोर्ट से बाहर आने की अनुमति होगी. लिहाजा उन्हें 14 दिनों के लिए खुद ही निगरानी में रहना होगा. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement