दिल्ली पुलिस में बढ़ रहा है कोरोना का असर, अबतक सामने आए कुल 143 केस

कोरोना वायरस का संकट दिल्ली में बढ़ता जा रहा है और अबतक 143 केस दिल्ली पुलिस के डिपार्टमेंट में सामने आ चुके हैं. दिल्ली के अलावा देश के अन्य कई हिस्सों में भी सुरक्षाकर्मी इस महामारी की चपेट में आए हैं.

Advertisement
दिल्ली पुलिस में बढ़ रहे हैं कोरोना के केस (PTI) दिल्ली पुलिस में बढ़ रहे हैं कोरोना के केस (PTI)

अरविंद ओझा

  • नई दिल्ली,
  • 13 मई 2020,
  • अपडेटेड 11:30 AM IST

  • दिल्ली पुलिस में कोरोना केस में बढ़ोतरी
  • अबतक 143 केस सामने आए हैं
कोरोना वायरस का कहर लगातार देश में बढ़ता जा रहा है. राजधानी दिल्ली में भी रोज नए मामले सामने आ रहे हैं. चिंता की बात ये है कि अब दिल्ली पुलिस में भी कोरोना संक्रमित पुलिसकर्मियों की संख्या बढ़ती जा रही है. बुधवार सुबह तक दिल्ली पुलिस में कोरोना वायरस के कुल 143 केस सामने आ चुके हैं.

इन कुल केस में से 115 मामले अभी भी एक्टिव हैं, जिसमें मंगलवार को कोरोना की चपेट में आए एक आईपीएस अफसर भी शामिल हैं.

Advertisement

गौरतलब है कि कोरोना संकट और लॉकडाउन के बीच पुलिसकर्मी लगातार सड़कों पर, अस्पताल में समेत कई जगह तैनात हैं, ऐसे में उनपर कोरोना वायरस का खतरा लगातार बना हुआ है.

अगर पूरी दिल्ली की बात करें तो अबतक राजधानी में 7998 मामले सामने आ चुके हैं, जबकि 106 लोगों की मौत हो चुकी है. दिल्ली में बीते चौबीस घंटों में 300 से अधिक मामले सामने आए थे.

देश-दुनिया के किस हिस्से में कितना है कोरोना का कहर? यहां क्लिक कर देखें

गौरतलब है कि देश के कई राज्यों में सुरक्षाकर्मी और स्वास्थ्यकर्मी कोरोना वायरस की चपेट में आए हैं. महाराष्ट्र में तो पुलिस डिपार्टमेंट में कोरोना केस की संख्या 1000 का आंकड़ा पार कर चुकी है, जिसमें कई बड़े अफसर भी शामिल हैं. जबकि कुछ पुलिसकर्मी अपनी जान भी गंवा चुके हैं.

Advertisement

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

अन्य सुरक्षाबलों में देखें तो बीएसएफ, सीआरपीएफ, सीआईएसएफ समेत अन्य कुछ सुरक्षाबलों की टुकड़ी में कोरोना संकट सामने आ चुका है, जिसके बाद हर जगह सतर्कता बरती जा रही है.

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...

वहीं, देश में कोरोना वायरस के कुल मामलों की संख्या 74 हजार के पार चली गई है और कुल मौत का आंकड़ा भी ढाई हजार छूने को है. देश में पिछले चौबीस घंटे में 3500 से अधिक मामले सामने आए थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement