दिल्ली: अस्‍पताल में बेड उपलब्धता बताने वाला LED बोर्ड लगाएं, LG अनिल बैजल का निर्देश

उपराज्यपाल अनिल बैजल ने अपने पत्र में कहा कि स्वास्थ्य विभाग को सलाह दी जा सकती है कि यह सुनिश्चित करे कि इन एलईडी बोर्ड पर प्रदर्शित जानकारी दिल्ली सरकार के ऐप पर उपलब्ध सूचना के अनुरूप हो. इस कदम का उद्देश्य कोरोना महामारी के दौरान अस्पताल बेड के आवंटन में पारदर्शिता बढ़ाना है.

Advertisement
अस्पताल की सांकेतिक तस्वीर (PTI) अस्पताल की सांकेतिक तस्वीर (PTI)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 11 जून 2020,
  • अपडेटेड 12:01 AM IST

  • एलईडी बोर्ड पर बेड की उपलब्धता, कमरों के लिए फीस हो
  • एलजी अनिल बैजल ने मुख्य सचिव विजय देव को लिखा पत्र

दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल ने सभी अस्पतालों को परिसर के बाहर एलईडी बोर्ड पर बेड की उपलब्धता, कमरों के लिए फीस और भर्ती होने के लिए संबंधित व्यक्ति का विवरण सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है. अनिल बैजल ने बुधवार को मुख्य सचिव विजय देव को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है.

Advertisement

एलजी ने अपने पत्र में कहा कि स्वास्थ्य विभाग को सलाह दी जा सकती है कि यह सुनिश्चित करे कि इन एलईडी बोर्ड पर प्रदर्शित जानकारी दिल्ली सरकार के ऐप पर उपलब्ध सूचना के अनुरूप हो. इस कदम का उद्देश्य कोरोना महामारी के दौरान अस्पताल बेड के आवंटन में पारदर्शिता बढ़ाना है.

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

उपराज्यपाल ने पत्र में क्या कहा

अनिल बैजल ने कहा कि पारदर्शिता बढ़ाने और जनता की सुविधा के लिए दिल्ली के सभी प्रमुख अस्पतालों, क्लीनिक, नर्सिंग होम को निर्देशित किया जाना चाहिए कि वे अपने परिसर के बाहर प्रवेश स्थल पर एलईडी बोर्ड पर बड़े अक्षरों में बेड की उपलब्धता, बेड या कमरे का शुल्क और भर्ती होने के लिए संपर्क किए जाने वाले व्यक्तियों के बारे में जानकारी दें.

Advertisement

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...

उपराज्यपाल ने कहा कि डीडीएमए द्वारा प्रतिनियुक्त अधिकारियों द्वारा समय-समय पर औचक निरीक्षण किया जाना चाहिए ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि अस्पतालों द्वारा सही आंकड़ा प्रदर्शित किया गया है. साथ ही किसी भी जरूरतमंद मरीज को भर्ती करने से इनकार नहीं किया जाए या उससे अधिक शुल्क नहीं वसूला जाए.

देश-दुनिया के किस हिस्से में कितना है कोरोना का कहर? यहां क्लिक कर देखें

दिल्ली में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 32 हजार को पार कर गया है और सबसे बड़ी चुनौती अस्पतालों में बेड की है. हालांकि, दिल्ली सरकार का दावा है कि सरकारी अस्पतालों में बेड खाली हैं. खुद सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि बेड खाली हैं और बेड के इंतजाम के लिए गुरुवार से मैं मैदान में उतरूंगा. अस्पतालों में बेड को लेकर मचे हाहाकार के बीच उपराज्यपाल ने ये निर्देश दिया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement