दिल्ली: कोरोना से जंग जीतकर ड्यूटी ज्वॉइन करने पहुंचे SI, थाने में हुआ भव्य स्वागत

सब इंस्पेक्टर मदन पाल कोरोना को हराकर रविवार को वापस ड्यूटी ज्वॉइन करने थाने पहुंचे. मेन गेट पर घुसने के साथ उनका जोरदार स्वागत किया गया.

Advertisement
सब-इंस्पेक्टर मदन पाल का स्वागत (Photo- Aajtak) सब-इंस्पेक्टर मदन पाल का स्वागत (Photo- Aajtak)

पुनीत शर्मा

  • नई दिल्ली,
  • 21 जून 2020,
  • अपडेटेड 7:26 PM IST

  • सब-इंस्पेक्टर मदन पाल कोरोना से हुए ठीक
  • अधिकारियों और सहयोगी ने किया स्वागत

दिल्ली में कोरोना वायरस लगातार अपना कहर बरपा रहा है. हर तरफ कोरोना संक्रमण फैलता जा रहा है. इस संक्रमण से दिल्ली के लोगों को बचाने में बड़ी संख्या में दिल्ली पुलिस के अधिकारी और जवान कोरोना से संक्रमित होते जा रहे हैं. दिल्ली में कुछ पुलिसकर्मियों की इस संक्रमण से मौत भी हो चुकी है. वहीं, ज्यादातर पुलिस कर्मी ठीक होकर वापस ड्यूटी पर पहुंच रहे हैं.

Advertisement

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

इसी क्रम में रविवार को सब-इंस्पेक्टर मदन पाल भी कोरोना को हराकर वापस ड्यूटी ज्वॉइन करने थाने पहुंचे. थाने के मेन गेट पर घुसने के साथ ही सीनियर अधिकारी और बाकी सभी सहयोगी पुलिसकर्मियों ने तालियों के साथ उनका भव्य स्वागत किया.

इस दौरान उन पर फूलों की बारिश की गई. एक-एक कर सभी कर्मियों ने उन्हें फूलों की माला पहनाई और फूलों का गुलदस्ता भी भेंट किया. अचानक इस तरह से हुए स्वागत से सब-इस्पेक्टर मदन पाल की आंखें नम हो गईं. उन्होंने अधिकारियों और सभी कर्मियों को धन्यवाद दिया.

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...

सब-इंस्पेक्टर मदन पाल साउथ एवेन्यू थाने क्षेत्र में ड्यूटी के दौरान कोरोन वायरस की चपेट में आ गए थे. 14 दिन के इलाज के बाद रविवार को वे ड्यूटी पर पहुंचे थे. इसी खुशी में उनका भव्य तरीके से स्वागत कर कर्मियों ने उनके मनोबल को बढ़ाया.

Advertisement

देश-दुनिया के किस हिस्से में कितना है कोरोना का कहर? यहां क्लिक कर देखें

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement