दिल्ली में अब मास्क नहीं पहनने पर 2 हजार रुपये का जुर्माना लगेगा. इसका ऐलान खुद सीएम अरविंद केजरीवाल ने किया. उन्होंने कहा कि पहले 500 रुपये का जुर्माना लगता था, लेकिन कई लोग अभी भी मास्क नहीं पहन रहे हैं, इस वजह से हम जुर्माने को बढ़ाकर 2 हजार रुपया कर रहे हैं.
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हम चाहते हैं कि लोग धूमधाम से छठ मनाएं, लेकिन सार्वजनिक जगहों पर छठ न मनाएं. कई राज्य सरकारों ने इस पर प्रतिबंध लगाया है. हम भी चाहते हैं कि कोरोना मत फैले, इसलिए आप लोगों से निवेदन है कि छठ को घर पर ही मनाएं.
सीएम केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली के सभी प्राइवेट अस्पतालों के 80 फीसदी बेड कोरोना के लिए आरक्षित किए जा रहे हैं. सभी नॉन-क्रिटिकल प्लान्ड सर्जरी को टालने के लिए कहा गया है. दिल्ली सरकार 663 आईसीयू बेड की व्यवस्था कर रही है, केंद्र सरकार 750 आईसीयू बेड की व्यवस्था कर रही है. कुल मिलाकर 1400 से अधिक आईसीयू बेड हो जाएंगे.
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि यह वक्त राजनीति करने का नहीं है. यह समय सेवा करने का है, जितनी हमें सेवा करेंगे लोगों की, उतने लोग हमें याद रखेंगे. सभी दलों ने सहमति जताई कि हम सब मिलकर कोरोना की लड़ाई लड़ेंगे. सार्वजनिक स्थानों पर छठ पूजा के आयोजन पर सीएम केजरीवाल ने कहा कि हम चाहते हैं, भाई-बहन छठ पूजा बहुत धूमधाम से मनाएं, लेकिन ख्याल रखें. एक संक्रमित से सभी लोग कोरोना संक्रमित हो सकते हैं. इस बार सभी लोग अपने-अपने घर पर छठ मनाते हैं.
कोरोना को लेकर दिल्ली सरकार की ओर से बुलाई गई सर्वदलीय बैठक में कांग्रेस ने बाजारों को बंद करने का विरोध किया है. इसके अलावा भाजपा ने कुप्रबंधन और बेड की संख्या में वृद्धि का मामला उठाया. कांग्रेस ने सार्वजनिक रूप से छठ पर प्रतिबंध नहीं लगाने के लिए दिल्ली सरकार को एक चिट्ठी भी दिया है.
कोरोना को लेकर सर्वदलीय बैठक खत्म हो गई है. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल सचिवालय से निकल गए हैं. थोड़ी देर में वह प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे.
दिल्ली में कोरोना के कहर को रोकने के लिए सर्वदलीय बैठक शुरू हो गई है. बैठक में शामिल होने के लिए सीएम अरविंद केजरीवाल और कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अनिल चौधरी पहुंच गए हैं.
इंदौर की एक मशहूर ज्वेलरी शोरूम के 20 स्टाफ कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. जांच रिपोर्ट आने के बाद प्रशासन अब दिवाली पर इस शोरूम से खरीदारी करने वाले ग्राहकों को ट्रेस करने में जुटा है ताकि उनका भी टेस्ट कराया जा सके और कोरोना फैलने से रोका जा सके. प्रशासन ने इसके लिए ज्वेलरी शोरूम से ग्राहकों की लिस्ट मांगी है. साथ ही शहर के अन्य शोरूम को भी सेनेटाइजेशन के लिए कहा गया है.
हरियाणा के जींद में एक स्कूल के 11 बच्चे और 8 शिक्षक कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. सभी मामलों के सामने आने के बाद वहां हड़कंप मचा हुआ है. प्रशासन की टीम ने कई स्कूलों में सैंपल लिए हैं. कोरोना टेस्टिंग मोबाइल टीम ने तय किया है कि अब सभी स्कूलों के छात्र और स्कूल स्टाफ का कोरोना टेस्ट किया जाएगा. आज भी ये अभियान जारी रहेगा.
फिल्म अभिनेता सलमान खान ने भी खुद को आइसोलेट कर लिया है. दरअसल उनका निजी ड्राइवर और दो अन्य स्टाफ कोरोना पॉजिटिव पाए गए. रिपोर्ट आते ही सलमान ने खुद को आइसोलेट करने का फैसला किया.
देश में कोरोना का आंकड़ा 89 लाख 60 हजार के करीब पहुंच गया है. 24 घंटे में करीब 45 हजार नए मामले सामने आए हैं, जबकि इतने ही समय में करीब 49 हजार लोग रिकवर हुए हैं. 580 से ज्यादा लोगों ने जान गंवा दी. एक दिन पहले की तुलना में ये आंकड़े कुछ ज्यादा हैं. इसके साथ ही देश में एक्टिव केस की संख्या 4 लाख 43 हजार के करीब हो गई है. मरने वालों का आंकड़ा 1 लाख 31 हजार 600 से ज्यादा हो गया है.
दिल्ली में कोरोना की भयानक मार से नोएडा में भी हड़कंप है. इसीलिए दिल्ली से नोएडा आने वाले लोगों का रैंडम कोरोना टेस्ट हो रहा है. नोएडा प्रशासन की मेडिकल टीम दिल्ली नोएडा बॉर्डर पर मुस्तैद है और दिल्ली से नोएडा आने वालों का रैंडम टेस्ट कर रही है, मेडिकल टीमें चिल्ला और डीएनडी पर तैनात की गई है.
कोरोना के बिगड़ते हालात और मेडिकल स्टाफ की किल्लत को देखते हुए दिल्ली सरकार ने नया आदेश जारी किया है. इसके मुताबिक अब चौथे और पांचवें साल के MBBS के छात्र, ईंटर्न और BDS पास डॉक्टरों को कोरोना ड्यूटी में लगाया जा सकता है. वे सभी कोरोना ड्यूटी में लगे डॉक्टरों की मदद के लिए तैनात किए जा सकते हैं.
दिल्ली में कोरोना संक्रमण को लेकर राजनीति भी तेज हो गई है. दिल्ली बीजेपी ने आरोप लगाया है कि कोरोना की रफ्तार बढ़ती रही और केजरीवाल हाथ पर हाथ धरे बैठे रहे. बीजेपी के आरोपों पर उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए सिर्फ लॉकडाउन ही उपाय नहीं है बल्कि स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर करना पड़ेगा. सिसोदिया ने कहा कि बीजेपी को कोरोना जैसे मसले पर राजनीति नहीं करनी चाहिए.
दिल्ली में कोरोना की बढ़ती रफ्तार को देखते हुए गृह मंत्रालय ने बड़ा कदम उठाया है. गृह मंत्रालय ने एक्सपर्ट की 10 टीमों का गठन किया है. ये टीम दिल्ली के अस्पतालों का दौरा करेगी. ये अस्पतालों की टेस्ट क्षमता से लेकर इलाज तक का जायजा लेगी. इसके पहले कोरोना को मात देने के लिए दिल्ली एयरपोर्ट के पास बने कोविड अस्पताल में 250 आईसीयू बेड बढ़ाए गए हैं. शकूर बस्ती रेलवे स्टेशन पर रेलवे कोच में भी 800 बेड बनाए गए हैं.
तेजी से बढ़ते आंकड़े और घटती स्वास्थ्य सेवाओं ने हालात को भयानक बना दिया है. इसी कड़ी में बुधवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जीटीबी अस्पताल पहुंचे. अरविंद केजरीवाल ने कहा कि जीटीबी अस्पताल में 232 आईसीयू बेड बढ़ाने की बात पर सहमति बन गई है. इसके अलावा केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली की धर्मशालाओं में 663 आईसीयू बेड बढ़ाए जाएंगे. मार्केट बंद किए जाने को लेकर केजरीवाल ने कहा कि बहुत जरूरी हुआ तो एक-दो मार्केट बंद किया जाएगा.
दिल्ली में कोरोना महामारी भयानक रूप ले चुकी है. हालात सुधरते नजर नहीं आ रहे. राजधानी में 24 घंटे में मौत का नया रिकॉर्ड बन गया है, बीती रात जारी हुए आंकड़ों के मुताबिक एक दिन में कल सबसे ज्यादा 131 लोगों ने जान गंवाई. अब तक 24 घंटे में इतनी संख्या में कोरोना से जान नहीं गई. वही 24 घंटे में 7486 नए मामले दर्ज किए गए. इसके साथ ही दिल्ली में कुल मामलों की संख्या 5 लाख के पार चली गई, जबकि कल 6901 मरीज रिकवर हुए.