दिल्ली में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ने के साथ-साथ रिकवरी रेट में भी गिरावट दर्ज हो रही है. हैरानी की बात ये है कि दिल्ली में 24 घण्टे के भीतर एक्टिव कोरोना मरीजों की संख्या 200 से अधिक दर्ज हुई है. वहीं सिर्फ मार्च के महीने में कोरोना के एक्टिव मरीजों में 2000 से ज्यादा की बढ़त हुई है. फिलहाल देश की राजधानी में एक्टिव मरीजों ने 3400 का आंकड़ा पार कर लिया है.
दिल्ली में पिछले 24 घण्टे में 75,888 लोगों ने कोरोना टेस्ट करवाया है, इनमें से 813 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इससे पहले 24 दिसंबर 2020 को दिल्ली में कोरोना के 1063 मामले दर्ज हुए थे. वहीं दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना से 2 मरीजों की मौत हुई है और 567 मरीज ठीक भी हुए हैं. सरकार द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक दिल्ली में एक्टिव कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 3409 हो गयी है. दिल्ली में 20 मार्च से पहले 10 जनवरी को सबसे अधिक 3468 कोरोना के एक्टिव मरीज दिल्ली में दर्ज हुए थे. इसके अलावा होम आइसोलेशन में इलाजरत मरीजों का आंकड़ा भी 1700 को पार कर गया है.
फिलहाल दिल्ली में कुल 1722 मरीज घर पर कोरोना का इलाज करा रहे हैं. इससे पहले 8 जनवरी को दिल्ली में होम आइसोलेशन में इलाज रत कोरोना मरीजों की संख्या 1807 थी. साथ ही, सरकार द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक दिल्ली में रिकवरी रेट में धीमी गिरावट भी दर्ज हो रही है. सिर्फ मार्च के महीने में रिकवरी रेट में 0.29 फीसद की गिरावट दर्ज की गयी है.
1 मार्च से 20 मार्च तक रिकवरी रेट
दिल्ली में एक मार्च से 20 मार्च तक रिकवरी रेट कुछ इस तरह रहा. एक मार्च को 98.07 प्रतिशत, 2 मार्च को 98.05 प्रतिशत, 3 मार्च को 98.04 प्रतिशत, 4 मार्च को 98.02 प्रतिशत, 5 मार्च को 98.01 प्रतिशत, 6 मार्च को 98.01 प्रतिशत, 7 मार्च को 98.01 प्रतिशत, 8 मार्च को 98.02, 9 मार्च को 98.01, 10 मार्च को 98, 11 मार्च को 97.98, 12 मार्च को 97.97 प्रतिशत, 13 मार्च मार्च को 97.95 प्रतिशत, 14 मार्च 97.94 प्रतिशत, 15 मार्च को 97.94 प्रतिशत,16 मार्च को 97.91 प्रतिशत, 17 मार्च को 97.88 प्रतिशत, 18 मार्च को 97.85 प्रतिशत, 19 मार्च को 97.81 प्रतिशत और 20 मार्च को 97.78 प्रतिशत रहा.
वहीं, दिल्ली सरकार द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक 1 मार्च से लेकर 20 मार्च तक देश की राजधानी में कोरोना के 2005 एक्टिव मरीज बढ़ गए हैं. साथ ही होम आइसोलेशन में करीब 1000 मरीजों की बढ़त दर्ज हो रही है, दिल्ली के घरों में सिर्फ मार्च महीने में 983 कोरोना मरीजों की बढ़ोत्तरी हुई है.दिल्ली में चिंता बढ़ाने वाली बात ये भी है, कि मार्च के महीने में अस्पतालों में भर्ती होने वाले मरीज़ों में करीब दोगुना बढ़ोत्तरी भी हुई है. दिल्ली में 1 मार्च को अस्पतालों में 489 मरीज भर्ती थे, जो 20 मार्च तक बढ़कर 868 तक पहुंच गए हैं.
बता दें कि दिल्ली में कोरोना की शुरुआत से अब तक कुल 6,47,161 मामले दर्ज हुए हैं और कुल 6,32,797 मरीज कोरोना से ठीक हो चुके हैं. कोरोना से मरने वालों का कुल आंकड़ा 10955 तक पहुंच गया है. इसके अलावा 1,37,42,763 लोगों अब तक दिल्ली में कोरोना टेस्ट किया जा चुका है.
जानिए, आंकड़ों के ज़रिए दिल्ली में कोरोना का हाल :
1 मार्च- 39,733 टेस्ट, 175 मामले, 1 मौत
संक्रमण दर : 0.44%
एक्टिव केस- 1404(होम आइसोलेशन - 739)
इस दिन दिल्ली के अस्पतालों में 489 बेड्स पर कोरोना मरीज भर्ती थे.
2 मार्च- 66,624 टेस्ट, 217 मामले, एक भी मौत नही
संक्रमण दर : 0.33%
एक्टिव केस- 1537(होम आइसोलेशन - 777)
इस दिन दिल्ली के अस्पतालों में 544 बेड्स पर कोरोना मरीज़ भर्ती थे.
3 मार्च- 68,831 टेस्ट, 240 मामले, 3 मौत
संक्रमण दर : 0.35%
एक्टिव केस- 1584(होम आइसोलेशन - 826)
इस दिन दिल्ली के अस्पतालों में 513 बेड्स पर कोरोना मरीज़ भर्ती थे.
4 मार्च- 66,432 टेस्ट, 261 मामले, एक मौत
संक्रमण दर : 0.39%
एक्टिव केस- 1701(होम आइसोलेशन - 870)
इस दिन दिल्ली के अस्पतालों में 565 बेड्स पर कोरोना मरीज़ भर्ती थे.
5 मार्च- 59,122 टेस्ट, 312 मामले, 3 मौत
संक्रमण दर : 0.53%
एक्टिव केस- 1779(होम आइसोलेशन - 863)
इस दिन दिल्ली के अस्पतालों में 599 बेड्स पर कोरोना मरीज़ भर्ती थे.
6 मार्च- 53,062 टेस्ट, 321 मामले, एक मौत
संक्रमण दर : 0.60%
एक्टिव केस- 1779(होम आइसोलेशन - 879)
इस दिन दिल्ली के अस्पतालों में 573 बेड्स पर कोरोना मरीज़ भर्ती थे.
7 मार्च- 91,614 टेस्ट, 286 मामले, 2 मौत
संक्रमण दर : 0.31%
एक्टिव केस- 1803(होम आइसोलेशन - 937)
इस दिन दिल्ली के अस्पतालों में 574 बेड्स पर कोरोना मरीज़ भर्ती थे.
8 मार्च- 47,689 टेस्ट, 239 मामले, 3 मौत
संक्रमण दर : 0.50%
एक्टिव केस- 1730(होम आइसोलेशन - 947)
इस दिन दिल्ली के अस्पतालों में 539 बेड्स पर कोरोना मरीज़ भर्ती थे.
9 मार्च- 66,744 टेस्ट, 320 मामले, 4 मौत
संक्रमण दर : 0.48%
एक्टिव केस- 1812(होम आइसोलेशन - 952)
इस दिन दिल्ली के अस्पतालों में 536 बेड्स पर कोरोना मरीज़ भर्ती थे.
10 मार्च- 71,153 टेस्ट, 370 मामले, 3 मौत
संक्रमण दर : 0.52%
एक्टिव केस- 1900(होम आइसोलेशन - 982)
इस दिन दिल्ली के अस्पतालों में 544 बेड्स पर कोरोना मरीज़ भर्ती थे.
11 मार्च- 69,810 टेस्ट, 409 मामले, 3 मौत
संक्रमण दर : 0.59%
एक्टिव केस- 2020(होम आइसोलेशन - 1028)
इस दिन दिल्ली के अस्पतालों में 579 बेड्स पर कोरोना मरीज़ भर्ती थे.
12 मार्च- 72,031 टेस्ट, 431 मामले, 2 मौत
संक्रमण दर : 0.60%
एक्टिव केस- 2093(होम आइसोलेशन - 1097)
इस दिन दिल्ली के अस्पतालों में 564 बेड्स पर कोरोना मरीज़ भर्ती थे.
13 मार्च- 74,326 टेस्ट, 419 मामले, 3 मौत
संक्रमण दर : 0.56%
एक्टिव केस- 2207(होम आइसोलेशन - 1204)
इस दिन दिल्ली के अस्पतालों में 582 बेड्स पर कोरोना मरीज़ भर्ती थे.
14 मार्च- 68,223 टेस्ट, 407 मामले, 2 मौत
संक्रमण दर : 0.60%
एक्टिव केस- 2262(होम आइसोलेशन - 1270)
इस दिन दिल्ली के अस्पतालों में 582 बेड्स पर कोरोना मरीज़ भर्ती थे.
15 मार्च- 62,272 टेस्ट, 368 मामले, 3 मौत
संक्रमण दर : 0.59%
एक्टिव केस- 2321(होम आइसोलेशन - 1342)
इस दिन दिल्ली के अस्पतालों में 607 बेड्स पर कोरोना मरीज़ भर्ती थे.
16 मार्च- 70,049 टेस्ट, 425 मामले, 1 मौत
संक्रमण दर : 0.61%
एक्टिव केस- 2488(होम आइसोलेशन - 1401)
इस दिन दिल्ली के अस्पतालों में 659 बेड्स पर कोरोना मरीज़ भर्ती थे.
17 मार्च- 80,856 टेस्ट, 526 मामले, 3 मौत
संक्रमण दर : 0.66%
एक्टिव केस- 2702(होम आइसोलेशन - 1438)
इस दिन दिल्ली के अस्पतालों में 725 बेड्स पर कोरोना मरीज़ भर्ती थे.
18 मार्च- 80,253 टेस्ट, 607 मामले, 1 मौत
संक्रमण दर : 0.76%
एक्टिव केस- 2924(होम आइसोलेशन - 1519)
इस दिन दिल्ली के अस्पतालों में 794 बेड्स पर कोरोना मरीज़ भर्ती थे.
19 मार्च- 77,352 टेस्ट, 716 मामले, 4 मौत
संक्रमण दर : 0.93%
एक्टिव केस- 3165(होम आइसोलेशन - 1624)
इस दिन दिल्ली के अस्पतालों में 820 बेड्स पर कोरोना मरीज़ भर्ती थे.
20 मार्च- 75,888 टेस्ट, 813 मामले, 2 मौत
संक्रमण दर : 1.07%
एक्टिव केस- 3409(होम आइसोलेशन - 1722)
इस दिन दिल्ली के अस्पतालों में 868 बेड्स पर कोरोना मरीज़ भर्ती थे.
पंकज जैन