दिल्ली के अस्पतालों में ऑक्सीजन की किल्लत को लेकर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने देश के बड़े उद्योगपतियों को चिट्ठी लिखी है. इनमें रिलायंस इंडस्ट्रीज के मालिक मुकेश अंबानी समेत कई बड़े उद्योगपति हैं. सीएम केजरीवाल ने उद्योगपतियों से कहा है कि अगर आपके पास ऑक्सीजन या टैंकर हो, तो दिल्ली सरकार की मदद करें. उन्होंने लिखा, आपसे जो भी सहयोग हो सकता हो, जरूर कीजिए.
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने देश के बड़े उद्योगपतियों को चिट्ठी लिखी है. इनमें मुकेश अंबानी के अलावा रतन टाटा, आदित्य बिरला, राहुल बजाज, आनंद महिंद्रा, हिंदुजा ब्रदर्स समेत कई बड़े उद्योगपति शामिल हैं. चिट्ठी लिखकर केजरीवाल ने इनसे ऑक्सीजन सप्लाई को लेकर मदद मांगी है. चिट्ठी में केजरीवाल ने लिखा, "अगर आपके पास ऑक्सीजन और टैंकर हो तो दिल्ली सरकार की मदद करें. आपसे जो भी सहयोग हो सकता हो, वो जरूर कीजिए."
दिल्ली में ऑक्सीजन की किल्लत होने का एक कारण ये भी है कि यहां मेडिकल ऑक्सीजन का प्रोडक्शन नहीं होता और ना ही यहां पर मेडिकल ऑक्सीजन की कोई फैक्ट्री है.
कल सभी मुख्यमंत्रियों को लिखी थी मदद
दिल्ली में ऑक्सीजन की कमी दूर करने के लिए केजरीवाल ने शनिवार को सभी मुख्यमंत्रियों को चिट्ठी लिखकर दिल्ली को ऑक्सीजन देने का अनुरोध किया था. सीएम केजरीवाल ने चिट्ठी में लिखा था, "अगर आपके पास अतिरिक्त ऑक्सीजन हो, तो दिल्ली की मदद करें. केंद्र सरकार हमारी मदद कर रही है. लेकिन कोरोना की गंभीरता ऐसी है कि सभी उपलब्ध संसाधन अपर्याप्त साबित हो रहे हैं."
पंकज जैन